Dhanbad: सांसद ढुल्लू महतो ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष मुलाकात की, जिसमें उन्होंने धनबाद में हवाई अड्डे के निर्माण की मांग रखी। सांसद ने प्रधानमंत्री को कोयलांचल की जनता की वर्षों पुरानी आकांक्षा से अवगत कराते हुए कहा कि यह सिर्फ एक मांग नहीं, बल्कि क्षेत्रीय विकास एवं जनसुविधा की अनिवार्य आवश्यकता है।
उन्होंने धनबाद के औद्योगिक, शैक्षणिक एवं पर्यटन महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि एक समृद्ध और आधुनिक एयरपोर्ट निर्माण से न केवल स्थानीय कारोबारियों को लाभ होगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और तीर्थयात्रा के क्षेत्र में भी अत्यधिक सुधार संभव होगा। सांसद ने विशिष्ट रूप से शिखरजी जैसे पवित्र तीर्थस्थलों को आसान पहुंच का महत्व बताया।
Dhanbad: पीएम मोदी ने दिया आश्वासन
प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद की बात गंभीरता से सुनने का आश्वासन दिया और इस मांग पर समीक्षा के संकेत दिए। अब कोयलांचल वासियों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं कि यह आकांक्षा जल्द ही धरातल पर साकार हो सकती है।
Highlights