पूर्वी चंपारण: एक तरफ राज्य की सरकार और स्वास्थ्य विभाग बेहतर व्यवस्था के दावे करते नहीं थकता तो दूसरी तरफ पूर्वी चंपारण के CHC की व्यवस्था ने विधायक को भी चकरा कर रख दिया। दरअसल स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री राणा रणबीर को सूचना मिली थी कि मधुबन CHC में प्रसूति महिलाओं को एक्सपायर्ड पोषाहार दी जाती है। सूचना पर जब विधायक सिविल सर्जन के साथ CHC पहुंचे तो वहां चिकित्सा पदाधिकारी नदारद रहे।
बताया जा रहा है कि विधायक ने CHC प्रभारी को जब कई बार फोन किया तब फोन का उठा और प्रभारी ने पत्नी के बीमार होने की बात कही। फ़ोन पर बात करते हुए पूर्व मंत्री डॉक्टर के आगे बेबस नजर आए और कहा कि आप मुजफ्फरपुर में ही लोगों का इलाज करिए यहां आने की आपको जरूरत नहीं है। आपका हॉस्पिटल तो यूं ही चल रहा है। इस दौरान विधायक और सिविल सर्जन ने जब प्रसूता को दिए जाने वाले पोषाहार की जांच की तो वह भी एक्सपायर्ड ही था जिसके बाद उन्होने सिविल सर्जन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- 22 को भागलपुर पहुंचेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस विधायक ने कहा…
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट