रांची: रिम्स के ईएनटी विभाग में इलाज कराने आयी एक युवती ने दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। युवती ने आउटसोर्सिंग पर काम करने वाले युवक पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। बरियातू थाना ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। घटना की जांच कर रहे आईओ मारुत नंदन ने बताया कि पीड़ित युवती कान की समस्या होने के बाद इलाज कराने रिम्स आई थी, इसी दौरान आरोपी से उसकी जान पहचान हो गई ।
आरोपी ने इलाज में सहायता की बात कह कर युवती से मोबाइल नंबर ले लिया और लगातार परेशान करने लगा। बुधवार देर रात आरोपी युवती को रिम्स के इमरजेंसी के बाथरूम में ले जाकर छेड़छाड़ करने लगा जिसके बाद आरोपी की बहन और बहनोई ने आरोपी को धर दबोचा। आईओ मारुति नंदन ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।