गयाजी : बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने महागठबंधन के नेता द्वारा एनडीए मंत्री को लेकर दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लौंडा नाच, ओझा नाच और चरवाहा विद्यालय जैसी परंपराएं लालू यादव के शासनकाल की देन हैं। यह वही दौर था जब बिहार को पीछे धकेला गया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन के नेताओं की मानसिकता उसी दौर से निकली है। विपक्ष के शासनकाल में क्या होता था। वह किसी से छिपा नहीं है। यह बातें मंत्री सन्तोष सुमन ने 22 अगस्त को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एनडीए की तैयारी से जुड़ी बैठक के दौरान कहीं।
संतोष सुमन ने साफ कहा- हम सनातनी हैं
संतोष सुमन ने साफ कहा कि हम सनातनी हैं। धर्म, सनातन और अपने धर्मगुरुओं पर हमारी आस्था है। तेजस्वी यादव झूठ का प्रपंच फैलाकर मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। सपना देखना अच्छी बात है लेकिन केवल सपना देखने से कोई मुख्यमंत्री नहीं बनता। जनता ने जब उन्हें आशीर्वाद ही नहीं दिया तो वे क्यों झूठे वादे फैला रहे हैं। जनता अब समझ चुकी है कि तेजस्वी और उनका महागठबंधन क्या है और क्या करना चाहता है।
यह भी देखें :
मतदाता शुद्धिकरण के मुद्दे पर भी मंत्री संतोष सुमन ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया
मतदाता शुद्धिकरण के मुद्दे पर भी मंत्री संतोष सुमन ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष भ्रम फैला रहा है और चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहा है। जबकि चुनाव आयोग पर सवाल उठाने वाले खुद सवालों के घेरे में हैं। उन्होंने दावा किया कि मतदाता शुद्धिकरण की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से चल रही है। आयोग एक स्वतंत्र संस्था है और निष्पक्ष होकर काम कर रही है।
यह भी पढ़े : ऋतुराज सिन्हा का तेजस्वी पर तंज, कहा- कोई ज्ञान नहीं, केवल फैला रहे हैं अफवाह
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights