Highlights
Jamshedpur : झारखंड के शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनका अंतिम संस्कार जमशेदपुर के धूमा कॉलोनी स्थित श्मशान घाट में संपन्न हुआ, जहां भारी संख्या में लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
ये भी पढे़ं- Ramgarh : गुरुजी शिबू सोरेन से मेरा पुराना और गहरा रिश्ता रहा है-नेमरा में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
अंतिम संस्कार से पहले उनका पार्थिव शरीर साकची स्थित जिला कार्यालय लाया गया, जहां जनसैलाब उमड़ पड़ा। जिले के प्रशासनिक अधिकारी, राजनीतिक प्रतिनिधि और आमजन उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इसके बाद उनका शव घोड़ा बांधा स्थित उनके आवास लाया गया, जहां भी लगातार लोगों का तांता लगा रहा।
ये भी पढे़ं- Jamshedpur : मंत्री रामदास सोरेन को अंतिम विदाई, साकची से धूमा कॉलोनी तक उमड़ा जनसैलाब
Breaking : बड़ी संख्या में कई नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और विधायक मंगल कालिंदी ने नेमरा से लौटकर अंतिम संस्कार में भाग लिया। दोनों नेताओं ने स्वर्गीय रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके संघर्षशील जीवन को याद किया।
ये भी पढे़ं- Surya Hansda Encounter : विधायक जयराम महतो ने परिजनों से की मुलाकात, CBI जांच की उठाई मांग
रामदास सोरेन एक मितभाषी, समर्पित और जमीनी नेता के रूप में जाने जाते थे। शिक्षा मंत्री रहते उन्होंने अल्प समय में ही अपनी अलग पहचान बनाई थी। उनके निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है। अंतिम संस्कार में जेएमएम के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
लाला जबीन की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढ़ें++++
Pakur : सहायक आचार्य परीक्षा में नहीं हुआ चयन, पारा शिक्षक ने कर ली आत्महत्या…
Giridih : गांव के बीचोंबीच निकला 10 फीट लंबा अजगर, मची अफरा-तफरी…
Breaking : नेमरा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाल मुंडवाया, श्राद्ध कर्म की परंपरा निभाई