पटना : पटना के होटल मोर्या में राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू प्रसाद यादव सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ विधायक भी मौजूद हैं. बैठक में तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, मीसा भारती शामिल हैं. वहीं राबड़ी देवी फिलहाल बैठक में शामिल नहीं हुई. बताया जाता है कि पार्टी के कई महत्वपूर्ण एजेंडों के साथ-साथ संगठन चुनाव के एजेंडों पर मुहर लगेगी.
माना जा रहा है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू यादव आरजेडी की कमान तेजस्वी यादव के हाथों में सौंप सकते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि तेजस्वी यादव अगर आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पार्टी में क्या भूमिका होगी?
तेजस्वी ने बनाई अपनी पहचान
आरजेडी में लालू यादव के बाद पोस्टर बॉय तेजस्वी यादव बन चुके हैं. महागठबंधन से नीतीश कुमार के अलग होने के बाद से तेजस्वी अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं. इसी का नतीजा है कि उन्हें ही लालू का असल उत्तराधिकारी माना जा रहा. तेजस्वी यादव खुद को बिहार की सियासत में सिद्ध कर चुके हैं. तेजस्वी के नेतृत्व में आरजेडी ने मजबूती से चुनाव लड़ा और सम्मानजनक टक्कर दी. बिहार चुनाव के बाद से तेजस्वी यादव को आरजेडी में सर्वमान्य नेता के तरह देखा जाता है.
बड़े फैसले लेंगे लालू प्रसाद
लालू प्रसाद यादव की सेहत खराब रहने के कारण माना जा रहा है कि आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कुछ नए और बड़े सियासी फैसले लिए जा सकते हैं. लालू यादव फिजिकल रूप से पटना में आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत कर रहे हैं. चर्चा यह है कि खुद लालू प्रसाद ही अब यह चाहते हैं कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सक्रिय नेता के हाथ में सौंपी जाए.
रिपोर्ट : प्रणव