पटना: बड़ी खबर बेगूसराय से है जहां एक पुलिस वाहन और बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी जबकि दो करीब दो दर्जन पुलिस जवान समेत बाइक सवार घायल हो गये। घटना बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सदानंदपुर स्थित NH 31 की है जहां पुलिस वाहन और एक बाइक में टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक सवार खगड़िया के पसराहा निवासी बसंती देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहे महिला के पति और एक बच्चा जख्मी हो गये। वहीं वाहन में सवार करीब 20 पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गये।
यह भी पढ़ें – CM नीतीश ने फिर बांटे नियुक्ति पत्र, शिक्षा विभाग में इन पदों पर…
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई जिसके बाद स्थानीय लोग और स्थानीय थाना की पुलिस ने जख्मियों को अस्पताल पहुँचाया। घटना के संबंध में मृतिका के पति ने बताया कि वे लोग अपने घर से बच्चे का इलाज करवाने के लिए बाइक से बेगूसराय जा रहे थे इसी दौरान एनएच 31 पर पुलिस वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस ने सभी जख्मियों को अस्पताल पहुँचाया जहां सबका इलाज चल रहा है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- CM ने ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान में किया बालिका छात्रावास का उद्घाटन
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट