खगड़िया: खगड़िया में मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य जल्द से शुरू करने की मांग को लेकर छात्र छात्राओं समेत स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल निर्माण संघर्ष अभियान के बैनर तले छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन कर स्थानीय सीओ के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघर्ष अभियान के अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि यह तो बस अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है। यह संघर्ष मेडिकल कॉलेज निर्माण पूर्ण होने तक जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि जिस जमीन को मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए चिह्नित किया गया है उसके संदर्भ में राजस्व कर्मचारियों ने गलत रिपोर्ट भेजने की कोशिश की। रिपोर्ट में उक्त जमीन पर 18 लोगों की जमाबंदी दिखाई गई है जबकि गलत तरीके से अवैध जमाबंदी की गई है। बावजूद इसके जमाबंदी में 5-10 बीघा जमीन ही है शेष 52 बीघा जमीन सरकारी है। मेडिकल कॉलेज के लिए मात्र 20 बीघा जमीन की जरूरत है, 32 बीघा जमीन फिर भी शेष है।
यह भी पढ़ें – गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला समस्तीपुर, दर्जनों राउंड फायरिंग में…
उन्होंने कहा कि 341 और 342 खाता जमीन पहले से सरकारी होती है तो कर्मचारी और सीओ ने किस आधार पर जमाबंदी किया है इसका जवाब प्रशासन दे। जिला प्रशासन इस मामले में जल्द संज्ञान लेकर उक्त जमाबंदी को रद्द करे। अलौली में सरकारी जमीन की कमी नहीं है, उत्तरी अलौली में भी 50 बीघा सरकारी जमीन है जो कि चारों तरफ से सड़क के बीच में है। उन्होंने जिला पदाधिकारी, भू-अर्जन पदाधिकारी, उपसमाहर्ता एवं बीडीओ-सीओ से जल्द से जमीन का निरीक्षण कर सकारात्मक रिपोर्ट सरकार को भेजने की अपील की।
उन्होंने कहा कि राजा टोडरमल के जमाने से ही फारकिया क्षेत्र विकास से कोसों दूर है। यदि यहां मेडिकल कॉलेज का निर्माण होता है तो इस क्षेत्र का सर्वांगीन विकास होगा और फारकिया क्षेत्र के निवासी मुख्यधारा से जुड़ जायेंगे। यहां का छात्र भले ही नमक रोटी खायेगा या भूखा रहेगा लेकिन डॉक्टर जरुर बनेगा। प्रदर्शन के दौरान प्रेम, अमित बिट्टू, सुमित, ब्रजेश, शुभम, गुड्डू, रौशन, मौसम, अनुष्का, सोनी, मुस्कान, ख़ुशी, हिमांशु, प्रीतम, रितेश, उषा, सोनाली, कोमल, ऋषि कुमार, श्रवण कुमार, अमन कुमार, नीतीश कुमार, सुमन, संजीत कुमार, आदर्श, पांडव, छोटू, ब्यूटी रोशनी सरिता, मनखुश, सचिन, अंजली, रानी आदि शामिल थे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- ‘लोकतंत्र रक्षक’ की छवि मजबूत करने में जुटे नीतीश, जानिए क्या है पूरी स्ट्रैटजी
खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट