Thursday, August 28, 2025

Related Posts

नेपाल से आ रही कार को जब पुलिस ने रोका तो फिर….

पूर्वी चंपारण: पूर्व चंपारण में पुलिस ने करीब 70 लाख रूपये मूल्य की 61 किलो चांदी के गहने के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। मामले में इंस्पेक्टर अशोक पांडेय और थानाध्यक्ष अनिश कुमार सिंह ने बताया कि नेपाल की तरफ से कार में तस्करी का सामान लाये जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद थानाध्यक्ष ने एक टीम गठित कर वाहन जांच शुरू की। जांच के क्रम में दिल्ली नंबर की एक कार जांच के लिए रोका और सवार लोगों से जब पूछताछ की तो जवाब संदेहास्पद लगा।

यह भी पढ़ें – अखाड़ा बना मोतिहारी नगर निगम, मेयर और डिप्टी मेयर के बीच ठनी…

इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर जब कार की जांच की तो कार के दरवाजा में छिपा कर रखे चांदी के गहने बरामद किया। बरामद गहने करीब 61 किलो है जिसका बाजार मूल्य करीब 70 लाख रूपये अंकी जा रही है। बरामद गहनों में पायल, पर्स, कड़ा, झुमका, अंगुठी, मछली, लॉकेट और चांभी रिंग सहित अन्य गहने है। साथ ही पकडाये दो‌ कारोबारियो में नेपाल के वीरगंज के शंकर साह सोनार और पश्चिमी चम्पारण जिले के गोपालपुर थाना के बैसखवां निवासी शशिभूषण साह बताया जाता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिक दर्ज की जा रही है। साथ ही बरामद आभूषणों को जब्त कर दोनो‌ कारोबारियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   DRM ने किया सिमुलतला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश…

पूर्वी चंपारण से सोहराब आलम की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe