Thursday, August 28, 2025

Related Posts

सीतामढ़ी के जानकी देवी मंदिर पहुंचकर राहुल-तेजस्वी ने की पूजा, समर्थकों में जबरदस्त उत्साह

सीतामढ़ी : बिहार में इंडिया गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ अपने 12वें दिन सीतामढ़ी पहुंच गई है, जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव प्रसिद्ध जानकी देवी मंदिर में माता सीता का आशीर्वाद लिया। राहुल, तेजस्वी के साथ सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने भी जानकी मंदिर में पूजा की। इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। गुरुवार सुबह 8:30 बजे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने माता जानकी के मंदिर में दर्शन किए। इस पवित्र स्थल पर पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने अपनी यात्रा को आगे बढ़ाया। जानकी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान की तस्वीरों को कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा किया गया है।

दलित भाइयों से राहुल का संदेश, कहा- आप याद रखिए आजादी से पहले आपकी क्या हालत थी

राहुल गांधी ने कहा कि मैं सारे दलित भाइयों से कहना चाहता हूं आप याद रखिए आजादी से पहले आपकी क्या हालत थी। आपको अछूत कहा जाता था, लोग छूते भी नहीं थे, मारा जाता था। जो भी आपको अधिकार मिले हैं संविधान के कारण मिले हैं। संविधान ने आपको अधिकार दिए हैं। राहुल ने कहा कि मेरे जो दलित भाई हैं आप भूलिए मत, ये संविधान बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने देश को दिया है। ये कोई मामूली किताब नहीं है। ये हमारे लिए पवित्र किताब है। ये किताब हिंदुस्तान की किताब है। हमारी सोच की, हमारी विचारधारा की किताब है।

राहुल ने वोटर अधिकार यात्रा का बताया मकसद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दौरान बीजेपी पर वोट चोरी करने का आरोप लगाते हुए हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमें मालूम है कि ये (बीजेपी) बिहार में चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हमने यहां वोटर अधिकार यात्रा शुरू की है, ताकि इन लोगों को पता चल जाए कि बिहार की जनता होशियार है, सावधान है और बीजेपी व चुनाव आयोग को बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं करने देगी।

16 दिनों में 1,300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हुए बिहार के 20 से ज्यादा जिलों को कवर कर रही है

आपको बता दें कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ 16 दिनों में 1,300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हुए बिहार के 20 से ज्यादा जिलों को कवर कर रही है। ये यात्रा सासाराम से शुरू होकर एक सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ खत्म होगी। राहुल गांधी ने इस यात्रा को ‘वोट चोरी’ के खिलाफ एक संवैधानिक लड़ाई बताया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी और चुनाव आयोग विशेष गहन संशोधन (SIR) के जरिए बिहार के मतदाताओं के अधिकारों को छीनने की कोशिश कर रहे हैं।

वोटर अधिकार यात्रा को संबोधित करेंगे सीएम हेमंत

वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने सीएम हेमंत सोरेन एक सितंबर को पटना जाएंगे, जहां वह वोटर अधिकार यात्रा को संबोधित करेंगे। इस दौरान झारखंड में कांग्रेस कोटे के कई मंत्री भी शामिल होंगे। झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के कामकाज से बिहार के लोग भी प्रभावित हैं। यही वजह है कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए उनकी मांग वहां बढ़ गई है।

सीतामढ़ी में राहुल-तेजस्वी का BJP और चुनाव आयोग पर तंज

सीतामढ़ी में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बैरगनिया में जनसभा को संबोधित करने के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बुद्धिमान हैं और सचेत हैं। एक भी वोट की चोरी इलेक्शन कमीशन और बीजेपी वाले को नहीं करने देंगे। वहीं तेजस्वी यादव ने बीजेपी और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में डुप्लीकेट मुख्यमंत्री हैं। बीजेपी दंगाई पार्टी है। यह सिर्फ हिंदू और मुसलमान करके असल मुद्दों से लोगों को भटकाना चाहती है।

सीतामढ़ी में राहुल-तेजस्वी का BJP और चुनाव आयोग पर तंज

यह भी पढ़े : वोटर अधिकार यात्रा : राहुल गांधी-तेजस्वी यादव आज सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर में करेंगे दर्शन…

अमित कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe