Ranchi : सदर प्रखंड के पारसिमला पंचायत स्थित आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल केंद्र बागनल–2 का निरीक्षण माननीय मुख्य सचिव अलका तिवारी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यप्रणाली एवं बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान माननीय मुख्य सचिव ने आंगनबाड़ी सेविका जेसबीन हेंब्रम से बच्चों की उपस्थिति, सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल के उपयोग,बच्चों के लिए उपलब्ध वेइंग मशीन एवं अन्य उपकरणों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। आंगनबाड़ी सेविका ने बताया कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल फोन के माध्यम से नियमित रूप से डेटा अपलोड किया जाता है। साथ ही बच्चों के वजन की जांच वेइंग मशीन के जरिए की जाती है और पोषाहार सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण भी समय पर सुनिश्चित किया जाता है।
Ranchi : आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को दिया चॉकलेट
इस अवसर पर माननीय मुख्य सचिव ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों से आत्मीय बातचीत की तथा उनके बीच चॉकलेट का वितरण भी किया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक पठन-पाठन से संबंधित अपनी गतिविधियां प्रस्तुत कीं। उन्होंने कविता, अंग्रेजी के अक्षर (A, B, C, D) सुनाए और मुख्य सचिव द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए।
इसके उपरांत मुख्य सचिव ने गोद भराई एवं बच्चों को अन्न प्राशन कराकर केंद्र में संचालित गतिविधियों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र परिसर स्थित पोषण वाटिका में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं पोषण सुरक्षा का संदेश भी दिया।
उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने माननीय मुख्यसचिव अलका तिवारी को जिले में बनाये गए मॉडल आंगनबाडी केंद्रों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। माननीय मुख्य सचिव के आगमन पर पारंपरिक रीति-रिवाज लोटा पानी से उनका स्वागत किया।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक(आईजी) शैलेन्द्र कुमार सिन्हा,उपायुक्त अभिजीत सिन्हा,पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार, उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान,डीएफओ सात्विक व्यास,समाज कल्याण पदाधिकारी अंजू कुमारी सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
Highlights