Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

बिहार में रोजगार के नाम पर सिर्फ शराब तस्करी है, सत्ता संरक्षित तस्करी से युवा पीढ़ी हो रही है बर्बाद – अजय राय का...

बिहार में रोजगार के नाम पर सिर्फ शराब तस्करी है, सत्ता संरक्षित तस्करी से युवा पीढ़ी हो रही है बर्बाद - अजय राय का बड़ा आरोप बक्सर : चुनावी दौरे पर उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का समाजसेवी अभिषेक राय और सैकड़ो समर्थको ने गर्मजोशी से स्वागत किया। अजय राय ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला उन्होंने कहा कि यह सुशासन की सरकार नहीं कुशासन की सरकार है। बिहार का सारा रोजगार गुजरात चला गया है और यहां पर सिर्फ रह गया है शराब तस्करी। यहां शराब तस्करी सत्ता में ही बैठे लोग और उनके अफसर चला...

Ranchi Electricity Update: छठ Mahaparv के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति और मरम्मत रोक

रांची में छठ महापर्व के दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए सभी बड़े मरम्मत कार्य रोक, 24 घंटे ड्यूटी और स्पेशल कंट्रोल रूम बनाए गए।Ranchi Electricity Update : रांची में छठ महापर्व के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रांची विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ने 27 से 28 अक्टूबर तक सभी बड़े मरम्मत कार्यों पर पूरी तरह रोक लगा दी है। विशेष परिस्थितियों में ही किसी मरम्मत कार्य को अनुमति दी जाएगी, जिसके लिए डिवीजन के कार्यपालक अभियंता को अधिकार प्रदान किए गए हैं। अधीक्षण अभियंता डीएन साहू ने बताया कि इस बार विशेष निगरानी के लिए स्पेशल...

राजद नेत्री प्रतिमा कुशवाहा बीजेपी में शामिल, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दिलायी सदस्यता

राजद नेत्री प्रतिमा कुशवाहा बीजेपी में शामिल, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दिलायी सदस्यता पटना :  बिहार विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है और इसी कड़ी में नेताओं का एक से दूसरे दलों में आने - जाने का सिलसिला भी जारी है। आज राजद की पूर्व नेत्री प्रतिमा कुशवाहा बीजेपी में शामिल हुई । इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल ने सदस्ता दिलाई। कार्यक्रम में बीजेपी नेता संजय मयूख भी मौजूद थे।राजद में परिवार के अलावा किसी के जगह नही  प्रदेश अध्य़क्ष दिलीप जायसवाल में कहा कि पूरे बिहार में एनडीए के पक्ष में माहौल है। उन्होंने...

Cimage में वर्ष 2025 में नामांकित छात्रों के लिए आयोजित किया गया इन्डक्शन कार्यक्रम का ‘शुभारंभ’

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

पटना : सिमेज कॉलेज समूह द्वारा वर्ष-2025 में नए नामांकित छात्रों के लिए ज्ञान भवन ऑडीटोरियम में ‘इंडक्शन कार्यक्रम शुभारंभ 2025’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को कॉलेज की उपलब्धियों, परंपराओं और व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया व कॉलेज में अगले तीन साल कैसे पढ़ाई करनी है। इससे अवगत कराया गया। इस ‘इन्डक्शन 2025’ कार्यक्रम में वर्ष 2025 में सिमेज समूह के कॉलेजों में MBA, MCA, BBA, BCA,, B.Sc.IT और B.Com.(P.) कोर्स में नामांकित सभी छात्रों ने भाग लिया।

Goal 7 22Scope News

सही ‘ऐटीट्यूट’ डेवलप’ करने की जरूरत पर जोर दिया – डॉ. नीरज अग्रवाल

इस अवसर पर छात्रों से खचाखच भरे पटना के ज्ञान भवन में छात्रों को संबोधित करते हुए सिमेज समूह के निदेशक डॉ. नीरज अग्रवाल ने छात्रों को सही ‘ऐटीट्यूट डेवलप’ करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होने कहा कि छात्रों को सिमेज में ‘एनेलिटिकल स्किल्स’ डेवलप चाहिए और छात्रों का हर दिन एक ‘प्लस-डे’ होना चाहिए। कॉलेज में सभी छात्रों को तीन साल लर्नर की भूमिका में रहना चाहिए। छात्रों को टाईम, ‘स्पेंड’ नहीं, सही जगह पर ‘इन्वेस्ट’ करना चाहिए। उन्होने छात्रों को ‘इंस्टेंट ग्रैटीफ़िकेशन’ की आदत से बचने की सलाह दी। उन्होने छात्रों को अपना लक्ष्य बनाने एवं उसे पाने के लिए अपने आपको काबिल बनाने तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सतत तौर पर प्रयासशील बने रहने की सलाह दी।

छात्रों को कुछ नया सीखने के लिए हमेशा सवाल पूछने के लिए प्रेरित किया

उन्होंने चाइनीज कहावत का जिक्र करते हुए छात्रों को कुछ नया सीखने के लिए हमेशा सवाल पूछने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने हमारे जीवन में आईटी और एआई के बढ़ते हुए महत्व का जिक्र करते हुए छात्रों को अपने आप को तकनीकी रूप से अपडेटेड करते रहने पर जोर दिया। कॉलेज के दिनों ने छात्रों को स्वच्छंद होने के बजाए और ज्यादा अनुशाषित होने की जरुरत होती है। क्योंकि छात्रों की जिन्दगी में आने वाले अगले तीन साल, उनके भविष्य के लिए बुनियाद का कार्य करेंगे।

छात्रों का कॉलेज में स्वागत किया व उन्हें कॉलेज की परंपरा एवं उप्लब्धियों से परिचित कराया

इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सिमेज के डीन डॉ. नीरज पोद्दार में नए छात्रों का कॉलेज में स्वागत किया एवं उन्हें कॉलेज की परंपरा एवं उप्लब्धियों से परिचित कराया। उन्होंने छात्रों को उनकी ज़िम्मेवारियों के प्रति सचेत किया एवं उनके कर्तव्यों का बोध दिलाया। इस अवसर सिमेज की निदेशिका मेघा अग्रवाल ने बताया कि कल से छात्रों की प्रतिदिन पांच से छह घंटे की क्लास आयोजित की जाएगी।

Simage 2 22Scope News

‘सिमेज गान’ (सिमेज एन्थम) – ‘अपना सिमेज – अद्भुद, अनुपम’ को भी किया लॉन्च

इस अवसर पर ‘सिमेज गान’ (सिमेज एन्थम) – ‘अपना सिमेज – अद्भुद, अनुपम’ को भी लॉन्च किया गया एवं इस अवसर पर ‘सिमेज गान’ के गीतकार एवं गायक ने म्यूजिकल बैंड के साथ इसकी लाईव प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कवियित्रि डॉ. तृशा श्री, जिन्होंने अपने मेडिकल प्रोफेशन को छोड़कर कवियित्रि बनने के सपने को चुना ने भी अपनी कविताओं एवं गीतों से छात्रों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्रा साक्षी एवं प्राची ने गणेश वंदना एवं शास्त्रीय संगीत पर अपने नृत्य से लोगों का मन मोह लिया। साथ ही छात्रों के मनोरंजन के लिए म्यूजिकल बैंड द्वारा भी म्यूजिकल कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया, जिसका छात्रों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़े : पटना में AMITY यूनिवर्सिटी ने किया ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन…

Related Posts

तेज प्रताप ने दिया बड़ा सियासी संकेत, कहा- ‘किसी से दुश्मनी...

पटना : जनशक्ति जनता दल (JJD) पार्टी के प्रमुख और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव...

जन सुराज के घोषित उम्मीदवार शशि शेखर को BJP ने दबाव...

पटना : जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गोपालगंज में निर्दलीय उम्मीदवार अनूप श्रीवास्तव को अपना समर्थन दिया है। पार्टी के...

नौबतपुर पुलिस की कार्रवाई, 2 भाई हथियार के साथ गिरफ्तार, पिस्टल,...

नौबतपुर : पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटी टैगरैला गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो सगे...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel