Saturday, September 27, 2025

Related Posts

बेटे की गिरफ्तारी का सदमा: पिता ने दुमका में चाय दुकान पर फांसी लगाकर दी जान

बेटे की गिरफ्तारी का सदमा: दुमका में जेवरात ठगी मामले में बेटे की गिरफ्तारी से आहत पिता ने चाय दुकान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।


बेटे की गिरफ्तारी का सदमा दुमका: जेवरात की ठगी मामले में बेटे की गिरफ्तारी ने एक पिता को गहरे सदमे में डाल दिया। यह सदमा इतना भारी पड़ा कि उन्होंने खुदकुशी का रास्ता चुन लिया। मामला देवघर जिले के करी गांव निवासी पुरंदर सिंह का है, जिन्होंने शुक्रवार की सुबह दुमका के दुधानी स्थित एक चाय दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की पृष्ठभूमि गुरुवार को शुरू हुई, जब करौं के युवक चंदन कुमार सिंह ने दुमका के श्रीरामपाड़ा स्थित हरि ज्वेलर्स से करीब 8,100 रुपये के जेवरात लिए और ऑनलाइन भुगतान का दावा किया। लेकिन दुकानदार रितु वर्मा के खाते में पैसे नहीं पहुंचे। संदेह होने पर उसे पकड़कर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने चंदन को गिरफ्तार कर शुक्रवार की सुबह जेल भेज दिया।


Key Highlights

  • बेटे की गिरफ्तारी के बाद पिता ने दुमका में फांसी लगाकर दी जान

  • करौं निवासी चंदन कुमार सिंह पर ज्वेलरी ठगी का आरोप

  • दुकानदार को ऑनलाइन भुगतान न मिलने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • पिता पुरंदर सिंह सदमे और अपमान से टूटकर पहुंचे आत्महत्या की ओर

  • नगर थाना ने शव बरामद कर यूडी केस दर्ज किया


बेटे की गिरफ्तारी का सदमा

बेटे की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर पुरंदर सिंह थाना पहुंचे, जहां उन्होंने बेटे को डांट लगाई और वहां से निकलकर दुधानी चले गए। इसी दौरान उन्होंने एक चाय दुकान में प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगा ली। सुबह जब लोगों ने उन्हें देखा तो सूचना पुलिस को दी गई।

नगर थाना प्रभारी नंद किशोर प्रसाद ने बताया कि मृतक की जेब से ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य कागजात बरामद हुए। पत्नी के बयान पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी का कहना है कि बेटे की हरकत और अपमान का बोझ सहन न कर पाने के कारण पुरंदर सिंह ने यह कदम उठाया।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe