मोतिहारी में स्नान के दौरान बड़ा हादसा, तीन बच्चियां डूबी
मोतिहारी : मोतिहारी में जितिया पर्व स्नान में बड़े हादसे की खबर हैं। जहां मां के साथ जितिया स्नान को गई तीन बच्चियों की डुबने की खबर आई है। घटना थाना क्षेत्र के चटिया दियर गंडक नदी की बताई जा रही है। इस संबंध में मृतका के चाचा सुरेश महतो ने बताया कि शाम में गांव की महिलाएं जितिया स्नान करने गई थी। उनके साथ सब बच्चें भी गए थे। इसी दौरान पांच बच्चे एक-एककर नदी में डूबने लगे। वहां स्नान कर रही महिलाओं ने शोर मचाया तो आसपास के स्थानीय गोताखोरों ने प्रकाश कुमार और गुड़िया कुमारी को सुरक्षित निकाल लिया। जबकि तीन बच्चियों की मौत हो गई। मृतक की पहचान मलाही डीह वार्ड संख्या-8 निवासी परी कुमारी, प्रियंका कुमारी और संध्या कुमारी के रूप में की गई।

घटनास्थल पर पहुंचे अरेराज के राजस्व पदाधिकारी, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आपको बता दें कि मौत की सूचना पर नदी किनारे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं पूर्व मुखिया सुनील कुमार ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद मृतक के घर में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने बताया कि बड़ी मन्नत के बाद तीन बेटा पर एक बेटी हुई थी। परी के बड़े भाई पवन ने बताया कि घर की सबसे दुलारी थी। गांव में एक साथ तीन बच्चों की मौत से सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा है। घटना की सूचना पर अरेराज के राजस्व पदाधिकारी विनोद कुमार पांडेय व मलाही थानाध्यक्ष करण कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी देखे : सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार का बड़ा बयान, कहा – ‘लोकतंत्र में अपनी बात रखने का हक है’
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights

