सांसद निधि से पुलिस सभागार भवन का सांसद राधामोहन सिंह ने किया उदघाटन
मोतिहारी : सांसद निधि से मोतिहारी पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पुलिस सभागार का निर्माण कराया गया है। जिसका उद्घाटन सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने फीता काटकर किया। सभागार का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि लगातार सांसद निधि फंड से बेहतर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में 30 लाख रुपए की लागत से पुलिस सभागार भवन का निर्माण कराया गया है ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके।

बेहतर काम कर रही बिहार पुलिस, इनके कारण ही हम चैन से रहते हैं – राधा मोहन सिंह
बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि हमारी सरकार में अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है, और पुलिस भी बेहतर हुई है। पुलिस के कारण ही हम लोग रात दिन चैन से रहते हैं। वैसे स्थिति में पुलिस की सुविधा भी अति आवश्यक है। इसीलिए इस फंड के माध्यम से पुलिस कें लिए सभागार का निर्माण कराया गया है।
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights


