Bihar Assembly Election 2025 – सरकार का चुनावी ऐलान, छात्रों को मिलने वाला ऋण हुआ ब्याज मुक्त, किस्त चुकाने की मियाद भी बढ़ी
पटना : Bihar Assembly Election 2025 को देखते हुए नीतीश सरकार द्वारा लोक लुभावन वायदे की झड़ी लगा दी गई है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट के द्वारा जानकारी दी है। जिसके तहत 12वीं पास छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए Student Credit Card योजना के तहत मिलने वाली चार लाख तक के Student Loan पर कोई ब्याज नहीं ली जाएगी। किस्तों में इसे चुकाने की समय सीमा बी बढ़ा दी गई है।
Bihar Assembly Election – 4 लाख तक की राशि ब्याज मुक्त
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के द्वारा जानकारी दी है कि सरकार की सात निश्चय योजना के तहत 12वीं छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत दो अक्टूबर 2016 को की गई थी। इसके तहत चार लाख रुपए तक ऋण समान्य आवेदकों को चार प्रतिशत ब्याज पर और महिला, ट्रांसजेंडर और दिव्यांगों को एक प्रतिशत ब्याज पर लोन उपलब्ध था। इस योजना के तहत अब मिलने वाली राथि को सभी कि लिए ब्याज मुक्त कर दिया गया है।
यह भी देखें :
Bihar Assembly Election 2025 – किस्त चुकाने की मियाद भी बढ़ी
सीएम नीतीश ने लिखा है कि सरकार का उद्देश्य है छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में गरीबी बाधा न आए और छात्र- छात्राएं देश के साथ-साथ अपना भविष्य भी संवार सके। इस योजना के तहत मिलने वाली दो लाख तक के लोन को 60 मासिक किस्तों (5 साल) में अदा करने का प्रावधान था। जिसे अब 84 किस्त (7 वर्ष) कर दी गई है। इसके अलावा दो लाख से उपर के लोन चुकाने की समय सीमा सात वर्ष था जिसे अब 10 वर्ष कर दी गई है।
विपक्ष का आरोप- सरकार का चुनावी स्टंट
आपको बता दें कि बिहार सरकार की इन घोषणाओं को विपक्ष चुनावी स्टंट करार दे रहा है। बिहार में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाला है। इससे पहले सरकार लोक लुभावन फैसले ले रही है। इसी कड़ी में मुफ्त की 125 यनिट बिजली, महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10 हजार रुपए की किस्त और ब्याज रहित स्टूडेंट लोन आदि योजना शुरू की गई है।
यह भी पढ़े : 1,100 पेंशन ने बदली जीवन रेखाएं : वृद्धों व विधवाओं की सख्त जरूरतों पर क्या असर पड़ा?
Highlights