Jamtara: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक चालाक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में छापेमारी की गई और 40 वर्षीय अकबर हुसैन को दबोच लिया गया।
Jamtara: आरोपी के पास से ये सामान बरामद
आरोपी के पास से 377 सिम कार्ड, 2 मोबाइल फोन, 3 एटीएम कार्ड, 1 आधार कार्ड और Indigo फ्लाइट का टिकट भी बरामद किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह शातिर अपराधी असम से सिम कार्ड लाकर जामताड़ा और आसपास के ठगों को 1500 से 2500 रुपये में बेचता था। इसका नेटवर्क असम और पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी का एक और साथी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी बहुत जल्द होगी। इस कार्रवाई को जामताड़ा पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है।
Highlights