पलामू में 18-20 वर्षीय युवती की लाश झाड़ियों में मिली, पैर में जंजीर और शरीर पर जख्म के निशान। हत्या की आशंका, पुलिस ने जांच तेज की।
पलामू: झारखंड के पलामू जिले में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। नावा बाजार थाना क्षेत्र के इटको–विश्रामपुर मुख्य पथ के पास झाड़ियों में बुधवार शाम स्थानीय लोगों ने एक युवती का शव देखा। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (MMCH) भेज दिया।
मृतका की उम्र लगभग 18 से 20 वर्ष बताई जा रही है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उसके दाहिने पैर में लोहे की जंजीर बंधी हुई थी और उसमें ताला भी लगा था। युवती के चेहरे और शरीर पर कई जख्मों के निशान पाए गए हैं, जिससे यह आशंका गहरी हो गई है कि उसे हत्या से पहले बंधक बनाकर रखा गया था और संभवतः प्रताड़ित भी किया गया।
Key Highlights:
पलामू जिले के नावा बाजार थाना क्षेत्र में युवती की लाश मिली
शव झाड़ियों में पड़ा था, पैर में लोहे की जंजीर और ताला बंधा मिला
युवती की उम्र 18–20 साल, शरीर पर चोट और जख्म के निशान
हत्या से पहले बंधक बनाए जाने की आशंका
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए MMCH भेजा
पहचान की कोशिश, लापता लड़कियों की जानकारी जुटाई जा रही
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मृतका की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के थानों से लापता लड़कियों की सूची मंगवाई है ताकि उसकी पहचान की जा सके। इसके अलावा घटना के सभी संभावित पहलुओं—अपहरण, बंधक बनाना और हत्या—को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को बेहद संवेदनशील करार दिया है और दावा किया है कि जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। घटना से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग युवती के साथ हुई इस क्रूर वारदात से स्तब्ध हैं और प्रशासन से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
Highlights