बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

सीतामढ़ी : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके लिए जिला स्वीप कोषांग सीतामढ़ी के द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज डुमरा प्रखंड अंतर्गत पकटोला मिश्रौलिया पंचायत भवन में एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

DIARCH Group 22Scope News

जिला निर्वाचन पदाधिकारी रिची पांडेय ने कहा – आपका मत ही आपका सबसे बड़ा अधिकार है

जिला निर्वाचन पदाधिकारी रिची पांडेय ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। प्रत्येक मतदाता का एक-एक मत लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। अतः यह आवश्यक है कि सभी लोग धर्म, जाति व वर्ग अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करें और अपने मत का प्रयोग हर हाल में करें। आपका मत ही आपका सबसे बड़ा अधिकार है, इसका प्रयोग अवश्य करें।

मनमोहक प्रस्तुतियों से कला जत्था टीम ने मतदाताओं को किया जागरूक

वहीं सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि स्वीप कोषांग सीतामढ़ी के द्वारा आने वाले दिनों में सभी मतदान केंद्रों पर सघन जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। विभाग की कला जत्था टीम ने मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया। वहीं, स्थानीय कलाकारों ने लोकगीत और देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से भी लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया। इस अवसर पर मिश्रौलिया पंचायत की मुखिया आरती कुमारी, सहायक नोडल पदाधिकारी (स्वीप) समरेंद्र नारायण वर्मा, डुमरा पीएचसी के प्रभारी डॉ. अक्षय कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी पिरामल के प्रतिनिधि रोहित सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और मतदाताओं की सहभागिता रही।

यह भी पढ़े : सांसद अरुण भारती ने कहा- विधानसभा चुनाव में लोजपा निभाएगी निर्णायक भूमिका

अमित कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img