पटना : देश में वस्तु एवं सेवा कर (GST) आज यानी 22 सितंबर की नई दरें लागू हो गई हैं। सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। इसके चलते रोज इस्तेमाल में आने वाली चीजें सस्ती हो गई हैं। जीएसटी की नई दरें लागू होने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सीएम नीतीश ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।

नवरात्रि के पहले दिन से पूरे देश में जीएसटी की नई दरें लागू हो रही हैं – नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने एक्स हैंडल से लिखा कि आज नवरात्रि के पहले दिन से पूरे देश में जीएसटी की नई दरें लागू हो रही हैं। अब जीएसटी के दो मुख्य स्लैब पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत होंगे। जीएसटी की दरों में सुधार के लिए मैं बिहार की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। इस सुधार से पूरे देश के साथ-साथ बिहार के सभी वर्गों के लोगों को लाभ होगा।
नीतीश ने कहा- चीजें सस्ती होंगी… लोगों को विशेष राहत
नीतीश कुमार ने कहा कि आम आदमी के लिए उनके रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें अब सस्ती होंगी तथा जरूरत के सामान खरीदने के लिए उन्हें अब कम खर्च करना होगा। इन नई जीएसटी दरों के लागू होने से देश का जीडीपी बढ़ेगा और सभी वर्ग के लोगों, खासकर निम्न एवं मध्यम वर्ग के लोगों को विशेष राहत मिलेगी। अंत में उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में जीएसटी सुधार हर परिवार के लिए खुशहाली लेकर आया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद एवं आभार।
यह भी देखें :
PM के नेतृत्व में GST 2.0 सिर्फ टैक्स रिफॉर्म नहीं है, बल्कि ये भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने का संकल्प है
वहीं जीएसटी 2.0 पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीएसटी 2.0 सिर्फ टैक्स रिफॉर्म नहीं है, बल्कि ये भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने का संकल्प है। जीएसटी ने छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े उद्योगों तक सबको एक कॉमन प्लेटफार्म दिया, निवेश बढ़ाया और देश को ग्लोबल इकोनॉमी का भरोसेमंद पार्टनर बनाया है।
यह भी पढ़े : PM मोदी ने कहा- आप सभी को नवरात्रि की बधाई, कल से देश में ‘GST बचत उत्सव’ होगा शुरू
Highlights


