Ranchi-Khalari Firing: पुलिस गश्ती टीम पर अपराधियों की फायरिंग, हवलदार घायल, 6 संदिग्ध हिरासत में

खलारी में अपराधियों ने पुलिस गश्ती टीम पर फायरिंग कर दी। हवलदार राम सरीक शर्मा गोली लगने से घायल हुए। पुलिस ने दो कार जब्त की और 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया।


Ranchi-Khalari Firing खलारी:  झारखंड की राजधानी रांची से सटे खलारी में रविवार देर रात अपराधियों ने पुलिस की गश्ती टीम पर फायरिंग कर दी। इस हमले में खलारी थाना के हवलदार राम सरीक शर्मा के पैर में गोली लग गई। उन्हें इलाज के लिए रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।

Ranchi-Khalari Firing: कार से हुई फायरिंग

सब इंस्पेक्टर रवि सोनी ने बताया कि रविवार रात वे हवलदार राम सरीक शर्मा और एक सिपाही के साथ गश्त पर निकले थे। गश्ती के दौरान बमने गांव के पास एक कार खड़ी दिखाई दी। संदिग्ध गतिविधियों को देखकर पुलिस टीम कार की ओर बढ़ी। तभी कार के अंदर बैठे एक अपराधी ने अचानक फायरिंग कर दी। इसी दौरान एक गोली हवलदार के पैर में जा लगी।


Key Highlights

  • खलारी में रविवार देर रात अपराधियों ने पुलिस गश्ती टीम पर फायरिंग की।

  • हवलदार राम सरीक शर्मा के पैर में गोली लगी, रांची के निजी अस्पताल में भर्ती।

  • एसएसपी राकेश रंजन ने घायल हवलदार से मुलाकात की, जल्द गिरफ्तारी का भरोसा।

  • पुलिस ने घटना के बाद छापेमारी कर दो कार जब्त कीं।

  • छह संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी।

  • खलारी एसडीपीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने सुबह 4 बजे तक छापेमारी की।


Ranchi-Khalari Firing:  अस्पताल में पहुंचे SSP

घटना की जानकारी मिलते ही रांची एसएसपी राकेश रंजन सोमवार को अस्पताल पहुंचे और घायल हवलदार का हालचाल लिया। उन्होंने कहा कि गोली से मामूली जख्म हुआ है और पुलिस को मामले से जुड़े अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ranchi-Khalari Firing:  छापेमारी और गिरफ्तारी

फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने रात में ही इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी। इस दौरान शक के आधार पर दो कार जब्त की गईं और छह संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही खलारी एसडीपीओ रामनारायण चौधरी मौके पर पहुंचे। उनके नेतृत्व में आसपास के कई थानों की पुलिस ने सुबह चार बजे तक सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक घर से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी जब्त की है, जिससे अपराधियों की पहचान करने में मदद मिल सकती है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img