Friday, September 26, 2025

Related Posts

Walk With Bihar: BJP नेता शिशिर साहू बोले– ‘विवाद में नहीं, जनता के बीच काम करने में विश्वास’

Walk With Bihar पटना: 22SCOPE द्वारा आयोजित “Walk With Bihar” कार्यक्रम में भाजपा नेता शिशिर साहू ने अपने राजनीतिक जीवन, विवादों और आने वाले चुनावों को लेकर खुलकर बातचीत की। इस कार्यक्रम का संचालन 22SCOPE की ओर से करिश्मा और अंशू झा ने किया।

Walk With Bihar: “विवाद छवि खराब करने का षड्यंत्र”

शिशिर साहू ने कहा कि उन्हें बार-बार विवादित बताने की कोशिश की जाती है, लेकिन असलियत यह है कि वे भ्रष्टाचार उजागर करते हैं। उन्होंने कहा–
“हम विवाद में नहीं रहते हैं, लेकिन जो लोग भ्रष्टाचार में शामिल हैं, वे हमें विवाद में घसीटते हैं। मेरी मां महापौर हैं और पत्नी वार्ड काउंसलर। हम जनता के बीच 24×7 काम करते हैं और यही हमारी पहचान है।”


Key Highlights

  • 22SCOPE के Walk With Bihar कार्यक्रम में शिशिर साहू ने खुलकर रखी अपनी बातें।

  • साहू बोले– “हम विवाद में नहीं रहते, भ्रष्टाचार उजागर करने के कारण निशाने पर रहते हैं।”

  • चुनाव लड़ने की इच्छा जताई, बोले पार्टी से टिकट मिलेगा तो पटना साहिब समेत किसी भी सीट से लड़ने को तैयार।

  • मेयर विवाद, FIR और छापेमारी को लेकर दिया बड़ा बयान– “हमको गलत तरीके से विवाद में घसीटा गया।”

  • साहू ने कहा– “जनता का भरोसा ही मेरी ताकत है, हर जाति समाज से मिलता है समर्थन।”

  • करिश्मा बिहार और अंशू झा ने पूछे कई धारदार सवाल, साहू ने सभी का दिया बेबाक जवाब।


Walk With Bihar:  चुनाव लड़ने का इरादा

कार्यक्रम के दौरान जब उनसे चुनाव को लेकर सवाल पूछा गया, तो साहू ने साफ कहा–
“हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं और हर कार्यकर्ता की तरह मेरे मन में भी चुनाव लड़ने की इच्छा है। पार्टी जहां से टिकट देगी, वहां से चुनाव लड़ूंगा। पटना साहिब हो या कोई और सीट, जनता का आशीर्वाद मिलेगा।”

Walk With Bihar:  मेयर विवाद और FIR पर सफाई

पटना नगर निगम की बैठक से जुड़े विवाद, FIR और पुलिस कार्रवाई पर भी उन्होंने अपनी बात रखी। साहू ने कहा कि उन्हें जानबूझकर फंसाने की कोशिश हुई थी। उन्होंने बताया–
“सेम डे एफआईआर और सेम डे रेड मैंने पहली बार देखा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही मुझे राहत मिली। ये सब एक गैंग का हिस्सा है, जो मेरी छवि खराब करना चाहता है।”

Walk With Bihar: “जनता हर जाति से समर्थन देती है”

जातीय समीकरण को लेकर पूछे गए सवाल पर साहू ने कहा कि उनका समर्थन किसी एक जाति तक सीमित नहीं है। उन्होंने दावा किया कि जनता उनके परिवार को उनके काम के कारण जानती है और उसी आधार पर वोट करती है।

Walk With Bihar:  पटना के विकास पर बड़ा सवाल

पटना के विकास को लेकर उन्होंने कहा कि योजनाओं को चुन-चुनकर लागू किया जा रहा है, जिससे शहर का विकास बाधित हुआ है। उन्होंने कहा–
“पटना 2017 में 397वें स्थान पर था और आज टॉप 25 में है। विकास को रोकने की कोशिश की जा रही है, लेकिन जनता सब जानती है।”

Highlights

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe