Sunday, September 28, 2025

Related Posts

मुख्यमंत्री ने गोपालगंज जिले में 1585 करोड़ की 185 योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

गोपालगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गोपालगंज जिले के सबेया एयर फील्ड परिसर से 1585.59 करोड़ रुपए की लागत की कुल 185 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके अंतर्गत 1295.85 करोड़ रुपए की लागत की 124 योजनाओं का शिलान्यास और 289.74 करोड़ रुपए लागत की 61 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। इनमें प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के अंतर्गत 131.38 करोड़ रुपए की लागत से मीरगंज बाईपास में 3.18 किमी (2-लेन) रेल ऊपरी पुल-सह-पुल/पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य, 30.75 करोड़ रुपए की लागत से थावे मंदिर के संपर्क मुख्य पथ, आंतरिक पथ सहित अन्य उन्नयन कार्य, 126.54 करोड़ रुपए की लागत से दो लेन पक्का सोल्डर सहित एनएच-27 से एनएच 531 तक (कुल लंबाई-12.600 किमी) गोपालगंज बाईपास पथ का निर्माण कार्य, 90.34 करोड़ रुपए की लागत से कटैया औद्योगिक क्षेत्र के विकास हेतु चिन्हित स्थल के विजयीपुर देवरिया सड़क से जोड़ने हेतु बाईपास पथ (कुल लंबाई 5.75 किमी) का निर्माण कार्य सहित अन्य कुल 120 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित जीविका दीदियों, पेंशनधारियों एवं अन्य लाभुकों के साथ किया संवाद

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित जीविका दीदियों, पेंशनधारियों एवं अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया। वहां उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि सतत् जीविकोपार्जन योजना शुरू करने, स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ाने, विकास मित्रों का परिवहन भत्ता एवं स्टेशनरी भत्ता बढ़ाने, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना शुरू करने, किसान सलाहकारों का मासिक मानदेय 13 हजार रुपए से बढ़ाकर 21 हजार रुपए करने, रसोइयों का मासिक मानदेय 1650 रुपए से बढ़ाकर 3300 रुपए करने, गृह रक्षकों का दैनिक भत्ता 774 रुपए से बढ़ाकर 1121 रुपए करने, कलाकार पेंशन योजना के तहत कलाकारों को तीन हजार रुपए पेंशन देने, वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं की पेंशन राशि को 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए करने, लेखापाल सह आईटी सहायक का मानदेय 20 हजार रुपए से बढ़ाकर 30 हजार रुपए करने, जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का मार्जिन मनी 90 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 137 रुपए प्रति क्विंटल करने और सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री देने से लोगों को काफी राहत मिली है।

Nitish Gopalganj 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

CM नीतीश ने और योजनाओं के बारे में दी जानकारी

इसके साथ ही समस्त ग्रामीण आवास सहायकों का मानदेय 16540 रुपए से बढ़ाकर 19675 रुपए करने, आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय सात हजार रुपए से बढ़ाकर नौ हजार रुपए करने, स्वच्छता पर्यवेक्षकों का मानदेय 7500 रुपए से बढ़ाकर नौ हजार रुपए करने, सहायक जीविका कैडरों के मानदेय में दो गुनी वृद्धि करने से सभी लाभुक काफी प्रसन्न हैं। इससे हमारा मनोबल बढ़ा है। इन फैसलों से हम सब की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। मुख्यमंत्री भैया के आशीर्वाद से सभी जीविका दीदियां आगे बढ़ रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं।

Nitish Gopalganj 2 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जीविका दीदियों ने प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति किया आभार प्रकट

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू करने, महिलाओं के उत्थान और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जीविका दीदियों ने प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पेंशन की राशि में तीन गुनी बढ़ोतरी किए जाने से परिवार में हमारा मान बढ़ा है तथा इससे हमारी इच्छा शक्ति भी मजबूत हुई है। बिहार में पूर्ण मद्य निषेध लागू होने से समाज में शांति का वातावरण कायम है। पंचायतों में सामुदायिक विवाह मंडप बनाए जाने का फैसला काफी सराहनीय है। इससे गरीब परिवारों को काफी सहूलियत होगी।

Nitish Gopalganj 3 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत करते हुए कहा- हम आप सभी जीविका दीदियों को बधाई देते हैं

मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत करते हुए कहा कि हम आप सभी जीविका दीदियों को बधाई देते हैं। आप सभी बहुत अच्छा काम कर रही हैं। 2005 में हमारी सरकार बनने के बाद हमलोगों ने ही स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ाने का काम शुरू किया और इसका नाम जीविका दिया। इससे जुड़ी महिलाएं जीविका दीदियां कहलाती हैं। सरकार सभी तबकों के उत्थान के लिए हर प्रकार से विकास का कार्य कर रही है। किसी की उपेक्षा नहीं की गई है। किसान सलाहकारों का काम भी प्रशंसनीय है। आप सभी के सहयोग से बिहार निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। आप सभी मिलजुल कर रहें। आप के सहयोग और सरकार के प्रयास से बिहार नए उच्चाई को हासिल करेगा।

यह भी देखें :

CM नीतीश के साथ डिप्टी सीएम, कई मंत्री, सांसद, विधायक और कई अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, गन्ना उद्योग मंत्री सह गोपालगंज जिला के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन पासवान, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, राज्यसभा सांसद सह जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन, विधायक कुसुम देवी, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, विधान पार्षद राजीव कुमार, पूर्व विधायक मंजीत सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, सारण प्रमंडल के आयुक्त राजीव रौशन, सारण प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक निलेश कुमार, जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, वरीय अधिकारीगण, लाभार्थीगण, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Nitish Gopalganj 4 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने मधुबनी में कुल 25 योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe