Highlights
Ranchi: राजधानी में देर रात हर्ष फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यह घटना नगड़ी थाना क्षेत्र के एक निजी रिसॉर्ट की है, जहां जिला परिषद सदस्य के पति बजरंग महतो और उसके तीन दोस्तों ने पार्टी के दौरान जमकर फायरिंग की। फायरिंग की आवाज से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और लोग सहम गए।
क्या है मामला ?
जानकारी के अनुसार, रिसॉर्ट को मंगलवार देर रात पार्टी के लिए बुक किया गया था। पार्टी के दौरान शराब के नशे में धुत बजरंग महतो और उसके तीन दोस्तों ने अपने-अपने लाइसेंसी हथियार निकाले और फायरिंग शुरू कर दी। देखते ही देखते रिसॉर्ट गोलियों की आवाज से गूंज उठा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक दर्जन से ज्यादा गोलियां दागी गईं। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया और रिसॉर्ट के आसपास अफरा-तफरी मच गई।
Ranchi: पुलिस ने की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही नगड़ी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से बजरंग महतो और उसके तीनों साथियों को हिरासत में ले लिया। साथ ही तीन लाइसेंसी हथियार भी जब्त कर लिए गए। तलाशी के दौरान पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फायरिंग कहीं अधिक बार की गई थी। पुलिस का मानना है कि पुलिस पहुंचने से पहले ही आरोपियों के कुछ साथियों ने कई कारतूस के खोखे समेटकर गायब कर दिए।
मामले की हो रही जांच
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि यह पूरा मामला हर्ष फायरिंग से जुड़ा है। कुछ लोगों ने रिसॉर्ट को पार्टी के लिए बुक किया गया था। इस दौरान शराब पार्टी में बजरंग महतो और उसके साथियों ने लाइसेंसी हथियारों से फायरिंग की। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर हथियार जब्त कर लिए हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि फायरिंग के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार वैध रूप से पंजीकृत थे या नहीं, और इनका प्रयोग किन शर्तों का उल्लंघन कर किया गया।