Highlights
Desk. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार देशभर में 57 नए केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) खोलने जा रही है। इसमें बिहार में 19 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे। इसकी जानकारी केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की है।
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
चिराग पासवान ने बताया कि इन 57 नए KVs में से 19 केंद्रीय विद्यालय बिहार के विभिन्न जिलों में स्थापित किए जाएंगे। इनमें मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर और मुंगेर सहित कई अन्य जिले शामिल हैं। चिराग पासवान ने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक बेहतर पहुंच प्रदान करेगी। साथ ही यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति लाएगा और आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा।
चिराग पासवान ने दी जानकारी
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देशभर में 57 नए केंद्रीय विद्यालय (KVs) खोलने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इनमें से 19 विद्यालय बिहार के विभिन्न जिलों—मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर और मुंगेर सहित कई अन्य स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे।”
उन्होंने आगे लिखा, “यह पहल न केवल विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक बेहतर पहुंच प्रदान करेगी, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति लाकर आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी।”