Highlights
Bokaro: जिले की पुलिस ने को-ऑपरेटिव कॉलोनी में चल रहे एक अवैध देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देश पर की गई, जिन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि प्लॉट संख्या-155 में देह व्यापार का धंधा संचालित हो रहा है।
सूचना के बाद नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने शाम को छापेमारी की, जहां से शनि कुमार (उम्र-26, निवासी प्लॉट संख्या-155, को-ऑपरेटिव कॉलोनी, बोकारो) और कोलकाता की एक महिला को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों की भूमिका
पूछताछ में शनि कुमार ने स्वीकार किया कि वह कोलकाता से महिलाओं को बुलाकर अपने किराए के मकान में देह व्यापार करवाता था। वहीं महिला न सिर्फ इस कार्य में शामिल थी बल्कि अन्य महिलाओं को भी उपलब्ध कराने का काम करती थी।
बरामद सामान
छापेमारी के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से आपत्तिजनक सामग्री जब्त किया एक सैमसंग मोबाइल फोन (IMEI: 353835881209466 और 353901651209464) शामिल है।
मामले में प्राथिमिकी दर्ज
मामले में बीएस सिटी थाना में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3/4/5/6/7 के तहत प्राथमिकी संख्या 212/25 दर्ज की गई है।
पुलिस का सख्त संदेश
एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि शहर को अपराधमुक्त बनाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है और इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध धंधे में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्टः चुमन कुमार