Highlights
Hazaribagh: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की पुत्रवधू प्रीति किस्कू के साथ बदसलूकी और उनके ड्राइवर से मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना हजारीबाग के अमृत नगर इलाके की है। प्रीति किस्कू ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर अमृत नगर पूजा समिति के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
प्रीति किस्कू ने आवेदन में बताया कि वे अपने ससुराल गिरीडीह से रांची लौट रही थी। तभी शाम करीब 7:15 बजे पूजा समिति के सदस्यों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। इस दौरान गाली-गलौज की गई, गाड़ी में तोड़फोड़ की कोशिश हुई और ड्राइवर को बुरी तरह पीटा गया जिससे वह घायल हो गया। उन्होंने पूरे मामले की जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पूजा समिति के लोगो ने मांगी माफी
वहीं दूसरी ओर पूजा समिति के अध्यक्ष आनंद कुमार और अन्य सदस्य थाने पहुंचे और सफाई देते हुए कहा कि सड़क पर वाहन साइड करने को लेकर हल्का विवाद हुआ था। अध्यक्ष ने यह भी स्वीकार किया कि यदि समिति के सदस्य से गलती हुई है तो वे क्षमा चाहते हैं।
थाना प्रभारी रौशन बर्नवाल ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टः शशांक शेखर