Highlights
Ranka : स्व. फेतल सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट – जिले के रंका थाना क्षेत्र के जासोबार गांव में तूफान कमेटी की ओर से स्व. फेतल सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर, बॉल को किक मारकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की। टूर्नामेंट के शुभारंभ के दौरान मैदान में खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
स्व. फेतल सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट – युवाओं में बढ़ाना है खेल भावना :
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष लाल बिहारी चौधरी, रामु कुमार, ओमप्रकाश सिंह, अनिल प्रसाद, महेंद्र कुमार, तूफान भुइया, धर्मेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह सहित अनेक स्थानीय खेल प्रेमी उपस्थित रहे। टूर्नामेंट का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना और उन्हें नशामुक्त, अनुशासित जीवनशैली की ओर प्रेरित करना बताया गया।