Advertisment
Sunday, October 12, 2025
Loading Live TV...

Latest News

पुष्य नक्षत्र 14-15 अक्टूबर: मंगल-पुष्य और बुध-पुष्य से धन व समृद्धि, खरीदी व निवेश के लिए शुभ योग

14-15 अक्टूबर पुष्य नक्षत्र का संयोग, मंगल-पुष्य और बुध-पुष्य योग से धन, संपत्ति और निवेश में वृद्धि, खरीदी और पूजा के लिए शुभ।पुष्य नक्षत्र 14-15 अक्टूबर रांची : 14 अक्टूबर, मंगलवार और 15 अक्टूबर, बुधवार को पुष्य नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस दौरान की गई खरीदी और निवेश शुभ और स्थायी फलदायी माने जाते हैं। ज्योतिविंद पंडित आनंदशंकर व्यास का कहना है कि मंगल-पुष्य योग धन व संपत्ति में वृद्धि का मार्ग प्रशस्त करता है, वहीं बुध-पुष्य योग सभी कार्यों में सफलता सुनिश्चित करता है।Key Highlights: 14 अक्टूबर, मंगलवार, सुबह 11:53 से 15...

Bihar Weather Update12 Oct 2025 : मॉनसून की विदाई के बाद शुष्क और साफ मौसम, रातों में बढ़ेगी ठंडक

Bihar Weather Update12 Oct 2025 - पटना, 12 अक्टूबर 2025: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बिहार में 13 से 15 अक्टूबर के बीच पूरी तरह शुष्क मौसम रहेगा। मॉनसून की वापसी अब लगभग पूरी हो चुकी है, और अगले तीन दिनों तक राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है।दिन में हल्की धूप और रात में ठंडक बनी रहेगी।🌦️ मुख्य बिंदु (Key Highlights) 13–15 अक्टूबर: पूरे राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं। दिन का तापमान: 30–32 °C, रात का तापमान: 18–21 °C के बीच। सुबह और शाम ठंडक बढ़ेगी, उमस में कमी आएगी। खेतों में नमी घटेगी...

Koderma: 10वीं-12वीं परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन को दोहराने की तैयारी, 13 अक्टूबर से शुरू होगी आकलन परीक्षा

Koderma: पिछले तीन साल से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पूरे राज्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कोडरमा (Koderma) जिले ने इस बार भी अपनी उपलब्धि को दोहराने की ठानी है। इसी उद्देश्य से जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की तैयारी का आकलन करने के लिए विशेष पहल की है। विद्यार्थियों को बांटा जाएगा दो समूहों में : शैक्षणिक सत्र 2025-26 का आधा वर्ष बीत चुका है। ऐसे में झारखंड अकादमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा से पहले विद्यार्थियों की तैयारी को परखने के लिए जिले के सभी प्लस टू हाई स्कूलों में कल (13 अक्टूबर)...

गोपालगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विधानसभा चुनाव से पहले साढ़े सात लाख रुपया बरामद

गोपालगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विधानसभा चुनाव से पहले साढ़े सात लाख रुपया बरामद

गोपालगंज :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बीच गोपालगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है । फ्लाइंग स्क्वायड टीम और नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से चंद्रगोखुल रोड के पास एक व्यक्ति से साढ़े सात लाख रुपये नकद बरामद किए हैं ।

बताया जा रहा है कि पकड़ा गया व्यक्ति सिवान जिले का रहने वाला है, जो संदिग्ध परिस्थितियों में इतनी बड़ी रकम लेकर जा रहा था । पुलिस ने जब उससे पैसों के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका । इसके बाद पुलिस ने नकदी जब्त कर युवक को हिरासत में ले लिया, और उससे पूछताछ शुरू कर दी है ।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

गोपालगंज में पुलिस ने कितनी नकदी बरामद की?

गोपालगंज पुलिस ने एक व्यक्ति से साढ़े सात लाख रुपये नकद बरामद किए।

बरामद नकदी के मामले में व्यक्ति कौन है?

वह व्यक्ति सिवान जिले का रहने वाला है और उसके पास वैध दस्तावेज नहीं थे।

नकदी बरामदगी की कार्रवाई कहां हुई?

चंद्रगोखुल रोड के पास फ्लाइंग स्क्वायड टीम और नगर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की।

पुलिस ने क्या कदम उठाए?

पुलिस ने नकदी जब्त कर युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।

एसपी अवधेश दीक्षित ने क्या बयान दिया?

उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए जिले में सख्त निगरानी की जा रही है और बिना दस्तावेज बड़ी रकम ले जाने वालों पर कार्रवाई होगी।

https://www.youtube.com/watch?v=6coIbQgkf5Q

एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वच्छ तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में सख्त निगरानी रखी जा रही है । उन्होंने कहा कि बिना दस्तावेज बड़ी रकम लेकर चलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

फिलहाल, पुलिस यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी राशि कहां से आई और इसका उपयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाना था ।

ये भी पढे :  काँग्रेस के बयान से फंसा महागठबंधन के सीएम फेस का पेंच , तेजस्वी की राह मुश्किल होती दिख रही है

शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

Related Posts

सदर अस्पताल में चरमराई व्यवस्था, घंटों लाइन में लगना बना मजबूरी,...

सदर अस्पताल में चरमराई व्यवस्था, घंटों लाइन में लगना बना मजबूरी, आभा ऐप से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ने बढ़ायी मुसीबत गोपालगंज : जिले के सबसे बड़े...

छठ घाट के पास नदी में डूबे युवक का शव बरामद,...

गोपालगंज : गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के डोमन बंजरिया छठ घाट के पास स्थित खोखी नदी में बीते पांच अक्टूबर को डूबे...

मूसलाधार बारिश से सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड जलमग्न, जल कैदी...

मूसलाधार  बारिश से सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड जलमग्न, जल कैदी बने मरीज गोपलागंज : गोपालगंज जिले में मूसलाधार बारिश के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel