25 लाख का इनामी नक्सली सहित 21 लोगों की तलाश में पुलिस, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम
पलामू : 25 लाख का इनामी नक्सली- पलामू पुलिस ने नक्सलियों को चेहरा बेनकाब करने के लिए पोस्टर जारी किया है.
Highlights
पलामू पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ उनके गांव से लेकर जगह-जगह पर पोस्टर लगाने की तयारी में जुट गई है.
पोस्टर में माओवादी के टॉप कमांडर संदीप यादव सहित 21 नक्सलियों के नाम और चेहरे को दिखाया गया है.
इनको पकड़वाने वाले व्यक्ति को इनाम दिया जायेगा.
नक्सलियों के बहकावे में ना आयें ग्रामीण
पुलिस ग्रामीणों को सचेत कर रही है कि ग्रामीण इन नक्सलियों के बहकावे में ना आयें.
पलामू पुलिस नक्सल इलाकों में टॉप नक्सलियों के चेहरे को ग्रामीणों को पोस्टर के माध्यम से दिखाने की तैयारी कर रही है.
पुलिस नक्सलियों के खिलाफ प्रचार-प्रसार के माध्यम से जनता को नक्सलियों के बारे में बताने की तैयारी की है.
जिसे नक्सलियों के बारे में आम लोग ज्यादा से ज्यादा जान सकें कि नक्सली कहते क्या हैं और करते क्या हैं.
पलामू पुलिस ने नक्सलियों के चेहरे को पोस्टर के माध्यम से जनता के समक्ष रखा है.
जो लोग भी इनको पकड़वाने में मदद करेंगे उनको इनाम दिया जायेगा.

इन 21 टॉप नक्सलियों का पोस्टर पुलिस ने किया जारी
- माओवादी के टॉप कमांडर 25 लाख इनामी संदीप यादव, इमामगंज, गया
- 15 लाख इनामी विनय यादव, औरंगाबाद बिहार
- 10 लाख इनामी अरविंद भुईयां उर्फ मुखिया जी, गया, बिहार
- 15 लाख इनामी रविंद्र गंझू, चतरा, झारखंड
- 10 लाख इनामी अरविंद भुईयां उर्फ मुखिया जी, गया, बिहार
- 5 लाख इनामी अभिजीत यादव, छतरपुर, पलामू
- 10 लाख इनामी नीरज सिंह खेरवार, पांकी, पलामू
- 5 लाख इनामी प्रसाद यादव, छतरपुर, पलामू
- 10 लाख इनामी सुनील यादव, गया, बिहार
- 5 लाख इनामी संतोष भुईयां, नौडीहा, पलामू
- 5 लाख इनामी किशोर यादव, पांकी, केकड़गढ़, पलामू
- जेजेएमपी के टॉप कमांडर 10 लाख इनामी पप्पू, लोहारा, लातेहार
- 5 लाख इनामी सुशील उरांव, मनिका, लातेहार
- टीएसपीसी के टॉप कमांडर 10 लाख इनामी शशिकांत गंझू, मनातू, पलामू
- 5 लाख इनामी दशरथ उरांव, टंडवा, चतरा
- 1 लाख इनामी फागुनी जी, हुसैनाबाद, पलामू
- 15 लाख इनामी नीतीश यादव, गया, बिहार
- 5 लाख इनामी सीताराम रजवार, औरंगाबाद, बिहार
- 2 लाख इनामी रविंद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास जी, बिश्रामपुर, पलामू
- 10 लाख इनामी मनोहर गंझू, बालूमाथ, लातेहार
- 5 लाख इनामी संजय यादव, छतरपुर, पलामू
रिपोर्ट: संजीत यादव