जन सुराज ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, बेलहर से बी के पंडित मैदान में
जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है । राजधानी पटना स्थित शेखपुरा हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की ।

बेलहर सीट से बी के पंडित होंगे उम्मीदवार
बांका जिले की 163-बेलहर विधानसभा सीट से जन सुराज ने 70 वर्षीय बी. के. पंडित को उम्मीदवार बनाया है । वे चानन प्रखंड के खिरहतरी गांव निवासी हैं और पंडित समाज से आते हैं।
उम्मीदवारी मिलने के बाद बी. के. पंडित ने कहा —
“मैं पहले आशा पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुका हूँ। लेकिन प्रशांत किशोर जी के विचारों से प्रभावित होकर जन सुराज से जुड़ा हूँ । पार्टी ने मुझे जनता की सेवा का अवसर दिया है । मैं बेलहर विधानसभा की हर पंचायत में विकास और सम्मान की राजनीति लेकर जाऊँगा ।”

सूची में सामाजिक और जातीय संतुलन पर विशेष ध्यान
जनसुराज द्वारा घोषित 51 उम्मीदवारों की सुची में समाजिक और जातीय संतुलन पर खासा ध्यान दिया गया है । इस सुची में अति पिछड़ा वर्ग से 17, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग से 7, पिछड़ा वर्ग से 11, अल्पसंख्यक वर्ग से 9 और सामान्य वर्ग से 7 प्रत्याशी शामिल किए गए हैं ।
ये भी पढ़े : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : जन सुराज 51 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी
दीपक कुमार बांका की रिपोर्ट….
Highlights