पटना : बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही सीटों के लेकर सभी पार्टियों का मंथन जारी है। साथ बैठक का दौर लगातार जारी है। अभी थोड़ी देर पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आवास पर एनडीए के बड़े नेताओं की बैठक चल रही थी जो कि खत्म हो गई है। वहीं राबड़ी आवास पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) संसदीय दल की बैठक चल रही है। जिसमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, आलोक मेहता और उदय नारायण चौधरी सहित पार्टी के तमाम सांसद, विधायक और नेता मौजूद हैं।
राबड़ी आवास पर बैठक शुरू
आपको बता दें कि राबड़ी आवास पर संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में सीट शेयरिंग और चुनाव के अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा होगी। देर शाम तक बैठक चलने की उम्मीद है।
यह भी देखें :
RJD में शामिल होंगे जगदीश शर्मा के बेटे राहुल
जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के बेटे और पूर्व विधायक राहुल शर्मा आज जदयू छोड़ राजद में शामिल होंगे। राहुल शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। भूमिहार समाज से आने वाले जगदीश शर्मा की मगध क्षेत्र के भूमिहारों पर अच्छी पकड़ मानी जाती है।
यह भी पढ़े : राजद संसदीय दल की बैठक आज, उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट पर लालू लगायेंगे अंतिम मुहर
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights