अररिया में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का डीएम ने किया शुभारंभ, खेल प्रतिभा को मिलेगा सम्मान
अररिया : जिले के कालेज स्टेडियम परिसर में तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पदाधिकारी अनिल कुमार और अन्य पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रतियोगिता में जिले भर के विभिन्न विद्यालयों से चयनित छात्र और छात्रा विभिन्न विधाओं की खेल में भाग लेंगे। यहां से चयनित खिलाड़ी कमिश्नर लेवल पर खेलेंगे और फिर वहां से चयनित होने पर राज्य और फिर नेशनल स्तर पर खेलेंगे।
ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ी को राज्य और फिर देश स्तर पर इस प्रतियोगिता के माध्यम से खेलने का मौका मिलेगा – DM
डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ी को राज्य और फिर देश स्तर पर इस प्रतियोगिता के माध्यम से खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए यहां पर स्विप कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान भी चलाया गया।
ये भी पढ़े : राजद के बड़ा दिल रखने वाले बयान पर सांसद पप्पू यादव ने कहा- सबको रखना चाहिए बड़ा दिल
राकेश कुमार भगत की रिपोर्ट
Highlights