Dhanbad:प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या – जिले के गोमो हरिहरपुर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। दो दिन से लापता युवक कपिल कुमार राय का शव उसकी प्रेमिका के घर से बरामद किया गया है। शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे, शरीर पर चोट के निशान थे, और शव को छत पर बिछाली (फूस) से छुपाया गया था।
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या – दो दिनों से लापता था युवक :
स्थानीय लोगों का कहना है कि कपिल का घर प्रेमिका के घर से कुछ ही दूरी पर है। बीते दो दिनों से वह लापता था, जिसके बाद परिजन उसकी खोजबीन में लगे थे। शुक्रवार को जब कुछ लोगों को प्रेमिका के घर से गंध आने लगी, तो उन्होंने वहां जाकर देखा और बिछाली के नीचे कपिल का शव बरामद हुआ।
प्रेमिका के घर पर की तोड़फोड़ :
घटना की खबर फैलते ही गांव में हंगामा मच गया। मृतक के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने प्रेमिका के घर पर तोड़फोड़ की और आक्रोशित भीड़ ने जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही हरिहरपुर पुलिस और आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रेमिका का पिता गिरफ्तार :
घटना के बाद प्रेमिका के घरवाले फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमिका के पिता- गंगा ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है।
रिपोर्टः अनिल पांडे
Highlights