Gumla: जिले में साइबर ठगी के मामले में गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सदर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में इंफाल (मणिपुर) से आरोपी लुकराम दिनेश मलाई को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के निवासी अमरुद्दीन खान ने शिकायत दी थी कि उनके बैंक अकाउंट से 8 लाख 45 हजार रुपए की साइबर ठगी हुई है। मामले में आईटी एक्ट (IT Act) के तहत मामला दर्ज किया गया और पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जांच शुरू की गई।
साइबर ठगी – इंफाल से आरोपी गिरफ्तार :
जांच के दौरान पता चला कि वादी के एचडीएफसी बैंक (HDFC) गुमला के दो अकाउंट से कुल 10,75,000 रुपए की ठगी की गई थी। यह पैसा मणिपुर के इंफाल स्थित यूको बैंक, लाललोन ब्रांच के अकाउंट में ट्रंस्फर किया गया था।अनुसंधान टीम में गुमला सर्किल इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली और सब-इंस्पेक्टर गौतम वर्मा शामिल थे। गौतम वर्मा के प्रयासों से आरोपी लुकराम दिनेश मलाई को इंफाल से गिरफ्तार किया गया और उसने पूरे मामले को स्वीकार किया।
विभिन्न बैंकों के पासबुक बरामद :
गुमला लाते समय आरोपी के पास से दो मोबाइल, एक बुलेट बैंक का सीसीडी कैमरा, तीन एटीएम, और विभिन्न बैंकों की पासबुक बरामद किए गए। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि गौतम वर्मा की इस मामले में सक्रियता और त्वरित कार्रवाई गुमला पुलिस की दक्षता और सतर्कता को दर्शाती है।
रिपोर्टः अमित राज
Highlights