Bokaro: शहर के सिटी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सेक्टर 1बी स्थित HSCL (Hindustan Steel Construction Limited) की चार मंजिला इमारत का पिछला हिस्सा अचानक ढह गया। घटना के वक्त इमारत में लोग मौजूद थे, लेकिन सभी समय रहते बाहर निकल आए जिससे कोई जानमाल की हानि नहीं हुई।
कोई जानमाल की हानि नहीं :
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके पर सिटी थाना पुलिस पहुंची और इमारत के आसपास पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी को भी अंदर प्रवेश करने से रोका जा सके। फिलहाल प्रभावित परिवारों को पास के एक बैंकेट हॉल में अस्थायी रूप से शिफ्ट किया गया है। रातभर लोग पेड़ों के नीचे या बैंकेट हॉल में ठहरकर गुजारने को मजबूर हैं। पुलिस ने बताया कि सुबह होते ही मलबा हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा और दबे हुए सामानों को निकाला जाएगा।
HSCL के ज्यादातर क्वार्टर बेहद जर्जर :
स्थानीय लोगों का कहना है कि HSCL के ज्यादातर क्वार्टर बेहद जर्जर अवस्था में हैं। कई क्वार्टरों की दीवारें और सीढ़ियां पहले भी गिर चुकी हैं, लेकिन प्रबंधन की ओर से अब तक मरम्मत या पुनर्निर्माण की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इन क्वार्टरों की उम्र 30 से 40 साल बताई जाती है, जो अब सुरक्षा के लिहाज से खतरा बन चुके हैं।
रिपोर्टः चुमन कुमार
Highlights