Advertisment
Monday, October 13, 2025
Loading Live TV...

Latest News

RJD के 2 विधायक विभा देवी व छोटे लाल राय ने थामा JDU का हाथ

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दो विधायक ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) का दामन थाम लिया। परसा विधायक छोटे लाल राय और नवादा विधायक विभा देवी जदयू में शामिल हो गईं। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने दोनों को पार्टी में शामिल कराया। रजौली से राजद विधायक प्रकाश वीर कल यानी 14 अक्टूबर को जदयू ज्वाइन करेंगे। बता दें कि ये तीनों विधायक कल ही राजद पार्टी से इस्तीफा दिया था। कुछ दिन पहले वीभा देवी और प्रकाश वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के...

Dhanbad: पुलिस को मिली सफलता, प्रिंस खान गिरोह के 12 अपराधियों को किया गिरफ्तार

Dhanbad: धनबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। भगोड़े अपराधी प्रिंस खान गिरोह के 12 सदस्यों को पुलिस ने हथियार, बम और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। धनबाद एसपी प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय सभागार में प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय संगठित आपराधिक नेटवर्क को गहरा झटका लगा है।Dhanbad: पुलिस को मिली सफलता प्रिंस खान गुर्गे के सैफी उर्फ मेजर धनबाद के विभिन्न व्यवसायियों को फोन कर लगातार रंगदारी की मांग और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इन अपराधियों के आर्थिक स्रोतों का पता लगाने, शूटरों एवं...

Hazaribagh: हार्डकोर नक्सली सुनील गंझू गिरफ्तार, 42 मामलों में था वांछित

Hazaribagh: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हार्डकोर माओवादी और पूर्व जोनल कमांडर सुनील गंझू को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ 42 आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। झारखंड का “टेरर” कहा जाने वाला यह दुर्दांत नक्सली बेलतू नरसंहार जैसे चर्चित कांड में भी शामिल था, जिसमें 13 ग्रामीणों की निर्मम हत्या की गई थी।Hazaribagh: एसपी ने बताया एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना पर जोराकाट इलाके में छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर एक संदिग्ध को पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम सुनील गंझू बताया। वह मूल रूप से चतरा...

टाटा एसेट मैनेजमेंट ने गिफ्ट सिटी में इनबाउंड रिटेल फंड टाटा इंडिया डायनामिक इक्विटी फंड लॉन्च किया, 500 यूएस डॉलर न्यूनतम निवेश

Business Desk – 7 अक्टूबर, 2025: टाटा एसेट मैनेजमेंट को IFSCA से टाटा इंडिया डायनेमिक इक्विटी फंड – GIFT IFSC लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है, जिसमें न्यूनतम निवेश 500 अमेरिकी डॉलर है। यह फंड दुनिया भर के निवेशकों को भारत के बढ़ते इक्विटी बाज़ार तक पहुंचने और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के विकास में भाग लेने का एक आसान तरीका प्रदान करता है। यह एक रिटेल-केंद्रित उत्पाद है, जिसे इनबाउंड फीडर फंड के रूप में डिज़ाइन किया गया है और म्यूचुअल फंड इक्विटी योजनाओं और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश करता है।

यह फंड एक सक्रिय आवंटन रणनीति का पालन करता है, बाज़ार के ट्रेंड्स के अनुसार अड्जस्ट होता है, संतुलित रिटर्न देने के लिए लार्ज, मिड और स्मॉल-कैप निवेशों को मिलाता है। प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और स्वास्थ्य सेवा जैसे उभरते क्षेत्रों में टैक्टिकल निवेश अवसर को बढ़ाता है।

Abhinav Sharma Head International Business 22Scope News

टाटा एसेट मैनेजमेंट के इंटरनेशनल बिज़नेस के हेड, श्री अभिनव शर्मा का बयान :

“गिफ्ट आईएफएससी का टाटा इंडिया डायनामिक इक्विटी फंड सभी के लिए उपलब्ध है। इसमें कम से कम 500 अमेरिकी डॉलर का निवेश किया जा सकता है। अनिवासियों के लिए महत्वपूर्ण कर लाभ प्रदान करता है। यह फंड मौजूदा बाज़ार स्थितियों के आधार पर परिसंपत्तियों का गतिशील आवंटन करेगा। वर्तमान स्थिति को मद्देनज़र रखते हुए, यह अपने एयूएम का 50-100% ब्रॉड-बेस्ड फंडों को और 0-50% सेक्टरल और थीमेटिक अवसरों को आवंटित करेगा, जिससे भारत की विकास क्षमता का लाभ दुनिया भर के कई अलग-अलग निवेशकों को मिल सकेगा और साथ ही इष्टतम लचीलापन भी बना रहेगा।”

अनिवासी निवेशकों के लिए एक बड़ा फायदा यह है कि इस फंड से होने वाली आय भारतीय करों से पूरी तरह मुक्त है। निवेशकों पर केवल उनके निवास देश के कानूनों के अनुसार ही कर लगाया जाता है, जिससे यह भारतीय इक्विटी में निवेश के लिए एक बेहद कर-कुशल प्रवेश बिंदु बन जाता है।

टाटा इंडिया डायनेमिक इक्विटी फंड विदेशी निवेशकों, व्यक्तियों और संस्थानों, दोनों के साथ-साथ अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) और वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) मानकों का अनुपालन करने वाले क्षेत्राधिकारों से आने वाले भारत के विदेशी नागरिकों के लिए भी खुला है।

Also Read : Jio-Blackrock ने पाँच इंडेक्स फंड लॉन्च किए

 

Related Posts

टोल प्लाजा पर लंबी कतारों से मिलेगा छुटकारा, जियो पेमेंट्स बैंक...

 Desk. जियो पेमेंट्स बैंक को फ़ास्टैग ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन पर आधारित मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF) टोल कलेक्शन सिस्टम को लागू करने के लिए...

जियो क्लाउड गेमिंग: जियोगेम्स ऐप पर खेल सकेंगे हाई एंड इंटरैक्टिव...

Desk. जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ऑनलाइन गेमिंग उद्योग की शक्ल पूरी तरह बदलने वाले हैं। हाई-एनिमेशन या कहें हाई-एंड इंटरैक्टिव गेम खेलने के...

Hero Mavrick 440 जल्द होगी नए अवतार में लॉन्च, अपडेटेड फीचर्स...

Hero Mavrick 440: भारत की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp अपने प्रीमियम सेगमेंट को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel