Giridih: सरिया रोड स्थित होटल कलश धाम में मंगलवार को प्रशासन ने छापेमारी कर अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़ किया है। सूत्रों के अनुसार, होटल में दर्जनभर युवक-युवतियां संदिग्ध हालत में पकड़े गए। मौके से होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
Giridih: होटल में अवैध धंधा
यह करवाई एसडीएम संतोष कुमार और डीएसपी धनंजय राम के नेतृत्व में की गई। बताया जा रहा है कि यहां लंबे समय से अवैध गतिविधियां चल रही थीं, जहां युवक-युवतियों को आसानी से कमरे उपलब्ध कराए जाते थे और शराब पीने के लिए विशेष केबिन की भी व्यवस्था थी। इसके बाद प्रशासन ने होटल को तत्काल सील कर दिया है। अब होटल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
Giridih: दर्जनभर युवक-युवतियां पकड़े गए
एसडीएम संतोष कुमार और डीएसपी धनंजय राम ने कहा कि छापेमारी में पकड़े गए जोड़ों से पूछताछ की जा रही है। होटल संचालक को हिरासत में लिया गया है। साथ ही इस बात की जांच की जा रही है कि इतने लंबे समय तक ये गतिविधियां क्यों चलती रही।
राज रवानी की रिपोर्ट
Highlights