Tuesday, October 21, 2025
Loading Live TV...

Latest News

जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गहन छापेमारी महाअभियान, 2110 लीटर अवैध देशी शराब नष्ट

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गहन छापेमारी महाअभियान, 2110 लीटर अवैध देशी शराब नष्ट सारण (मशरख) : जिलाधिकारी अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में सारण जिला के मशरख प्रखंड में विभिन्न स्थलों पर मद्य निषेध के सख्ती से अनुपालन को लेकर गहन महा छापेमारी अभियान चलाया गया। यह महाअभियान मद्य निषेध विभाग, मशरख थाना एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के सैकड़ों लोगों के सहयोग से चलाया गया। इसमें ड्रोन कैमरे के सहयोग से भी कार्रवाई की गई।शराब विनष्टीकरण और कारोबारी का घर सील करने की हुई कार्रवाई मशरख के बड़की मुशहरी पश्चिम टोला,...

काली पूजा में फायरिंग और मारपीट से मचा हड़कंप, पूर्व जिप सदस्य गिरफ्तार

Dhanbad: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खड़ाकबाड़ में आयोजित काली पूजा उत्सव के दौरान मंगलवार की रात अचानक फायरिंग और मारपीट की घटना से माहौल तनावपूर्ण हो गया। जानकारी के अनुसार पूर्व जिला परिषद सदस्य अब्दुल मन्नान और उनके बेटे अब्दुल रहमान और साले मुशर्रफ आलम उर्फ शेरू ने पूजा पंडाल में पिस्टल लहराते हुए हवाई फायरिंग की जिससे भगदड़ मच गई। फायरिंग आरोपी पूर्व जिप सदस्य गिरफ्तारः घटना के दौरान चार लोग घायल हो गए, जिनका इलाज एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) में चल रहा है। बताया जाता है कि जब पूजा कमेटी के सदस्यों ने इन लोगों को हथियार लहराने से...

संजय झा का राहुल गांधी और महागठबंधन पर बड़ा हमला, बोले- हर मामले में महागठबंधन से एनडीए आगे है

संजय झा का राहुल गांधी और महागठबंधन पर बड़ा हमला , बोले- हर मामले में महागठबंधन से एनडीए आगे है पटना : जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पॉलिटिकल टूरिस्ट है आते हैं और चुनाव के समय में घूम कर चले जाते हैं। वहीं राहुल गांधी के वोट अधिकार और वोट चोरी वाले बयान पर कहा अब इसका वे जिक्र नहीं करते हैं। उनको मालूम है कि अब ये मुद्दा खत्म हो चुका है।महागठबंधन में सीट बंटबारे पर कसा तंज वहीं महागठबंधन में सीट बंटवारे पर मचे...

Lohardaga: हथियारों के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

Lohardaga: जिले की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों से लैस चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अपराधी अंधेरे को फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाईः

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। जानकारी के अनुसार चट्टी चौक के पास चट्टी से नरकोपी जाने वाली सड़क के मोड़ के पास बने शेड में कुछ युवक किसी गंभीर वारदात की योजना बना रहे थे।

छापेमारी के दौरान मिली सफलताः

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) समीर कुमार तिर्की के नेतृत्व में अंचल निरीक्षक लोहरदगा और भंडारा थाना टीम ने तत्परता से छापेमारी की। पुलिस बल को देख अपराधी भागने लगे, लेकिन चार को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अपराधियों की पहचान इस प्रकार है:

  • अनिल उरांव (29), पिता शुका उरांव, ग्राम गोके, थाना नरकोपी, रांची
  • अजय उरांव (26), पिता जुबी उरांव, ग्राम गोके, थाना नरकोपी, रांची
  • पंचम उरांव (30), पिता लोडो उरांव, ग्राम बेयासी, थाना नरकोपी, रांची
  • बंसत उरांव उर्फ प्रिंस उरांव (25), पिता सोमरा उरांव, ग्राम गोके, थाना नरकोपी, रांची

चोरी का सामान बरामदः

तलाशी के दौरान तीन अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और चार मोबाइल बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि 12/13 अक्टूबर 2025 की रात भंडारा थाना क्षेत्र के कोटा गांव में दशरथ उरांव के घर चोरी की गई थी। उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद हुआ, जिसमें चांदी के आभूषण, बाला, पायल, बाली, अंगूठी, बिछिया, झुमका और बच्ची के पायल सहित कुल सात आइटम शामिल हैं।

पुलिस ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है:

  • भंडारा थाना कांड संख्या 76/25, दिनांक 18.10.25, धारा 25 (1-बी)(a), 26/35 आर्म्स एक्ट
  • भंडारा थाना कांड संख्या 75/25, दिनांक 13.10.25, धारा 331(4)/305(ए) भारतीय दंड संहिता

छापेमारी दल में शामिल अधिकारी:

भंडारा थाना प्रभारी रविरंजन कुमार, एएसआई रामदेव कुमार राय, एएसआई संजय कुमार दास, एएसआई नरेंद्र कुमार पांडेय, एएसआई संतोष कुमार राय, और तकनीकी शाखा से नीरज कुमार मिश्र। पुलिस अधीक्षक लोहरदगा ने छापेमारी दल की तत्परता और सफलता की सराहना की और टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की।

रिपोर्टः दानिश रजा

Related Posts

Lohardaga: पेशरार ट्रिपल मर्डर का हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, दी गई...

Lohardaga: जिला के पेशरार थाना क्षेत्र अंतर्गत केकरांग बर टोली गांव में डायन बिसाही के आरोप में एक ही परिवार के तीन लोगों की...

Lohardaga: पति-पत्नी और मासूम की निर्मम हत्या, ट्रिपल मर्डर से फैली...

Lohardaga: जिले के नक्सल प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र में बीते मध्य रात्रि पति-पत्नी और एक मासूम की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई,...

शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद एसपी अजय कुमार सिंह,...

Lohardaga: जिले के शहरी क्षेत्र स्थित अजय उद्यान में शहीद एसपी अजय कुमार सिंह के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel