Patna: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार में आगामी चुनावों को लेकर महागठबंधन (राजद, कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियां) पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन केवल स्वार्थ की राजनीति कर रहा है और इसमें परिवारवाद और भ्रष्टाचार शामिल है।
मंत्री ने कहा कि जो दृश्य उत्पन्न हुए हैं, उससे साफ जाहिर है कि वहां स्वार्थ की टकराहट हो रही है। राजद और कांग्रेस परिवारवाद पार्टी हैं और अपने परिवार से बाहर कभी नहीं सोचती। उनके संस्कार में भ्रष्टाचार है और वे अपराधियों को संरक्षण देने में विश्वास रखते हैं।
एनडीए सरकार का विकास पर जोर:
नित्यानंद राय ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को भी उजागर किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने विकास की धारा को हर घर तक पहुंचाया है। मंत्री ने कहा कि विकास ही हमारा आधार है और जनता विकास चाहती है। बिहार का अपना भविष्य उज्जवल होना चाहिए, इसलिए लोग एनडीए के साथ हैं और भारी मतों से एनडीए की सरकार बनेगी।
Highlights