Bermo: बेरमो के गांधीनगर स्थित ऐतिहासिक मां काली मंदिर में वार्षिक पूजा का भव्य आयोजन किया गया। करीब 55 साल पुराने इस मंदिर में श्रद्धालुओं की गहरी आस्था जुड़ी हुई है। मान्यता है कि मां काली के दरबार में सच्चे मन से आराधना करने वाले भक्तों की हर मन्नत पूरी होती है।
गांधीनगर काली मंदिर – भक्तों की मन्नतें हुई है पूरीः
श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण होने के बाद माता को फल, फूल और बलि (पाठा) के रूप में चढ़ावा अर्पित करते हैं। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा है। आज मध्य रात्रि को विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे। पूजा के उपरांत सुबह प्रसाद भोग का वितरण किया जाएगा।
रिपोर्टः मनोज कुमार
Highlights