राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के घर से राजन हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश
मोतिहारी : विधानसभा से राजद के प्रत्याशी देवा गुप्ता के घर से पुलिस ने छापेमारी कर राजन हत्याकांड के अभियुक्त सुबोध यादव को गिरफ़्तार किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात को गुप्त सूचना मिली कि राजन हत्याकांड के अभियुक्त सुबोध यादव राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के घर में छुपा हुआ है। जिसके बाद एसपी ने छतौनी और नगर थाना की पुलिस ने छापेमारी करते हुए, सुबोध यादव को गिरफ़्तार किया है। जिसे नगर थाना लाकर पूछताछ किया जा रहा है।
राजद प्रत्याशी के घऱ से हुई गिरफ्तारी
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सुबोध यादव चिरैया थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गाँव का रहने वाला है, राजन हत्याकांड के अलावा उसके ऊपर पूर्व से दो और आपराधिक मामले दर्ज हैं राजन हत्याकांड में उसकी पुलिस काफ़ी बेसब्री से तलाश कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि राजद प्रत्याशी के घर छुपा हुआ है जिसके बाद उसे गिरफ़्तार किया गया है।
हत्याकांड में देवा गुप्ता समेत कई आरोपित हैं
ज्ञात हो कि २९ अप्रैल की रात महाबीरी झंडा से वापसी के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता राजन की चाक़ू मारकर हत्या की गई थी। जिसमें उसके पिता के आवेंदन पर राजा सिंह सहित नौ को नामजद अभियुक्त बनाया गया था, जिस केस के अनुसंधान के दौरान देवा गुप्ता, सुबोध यादव सहित कई लोगो के नाम सामने आया था, जिसमे देवा गुप्ता में हाई कोर्ट से अपने गिरफ्तारी पर रोक लगवा लिया था, उसी मामले में सुबोध की गिरफ्तारी हुई है।
ये भी पढ़े : संजय झा का राहुल गांधी और महागठबंधन पर बड़ा हमला, बोले- हर मामले में महागठबंधन से एनडीए आगे है
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights