Hazaribagh: रोशनी के पर्व दीवाली की खुशियां जिले के कई इलाकों में उस वक्त मातम में बदल गई, जब बीते 24 घंटों में तीन अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई। इन घटनाओं में कई घरों और दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
पहली घटना :
जानकारी के अनुसार पहली घटना शहर के कोर्रा थाना क्षेत्र में हुई, जहां देर रात पटाखों से निकली चिंगारी पास में रखे लकड़ी और कपड़ों में जा गिरी। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।
दूसरी घटना :
दूसरी घटना पेलावल चौक के पास दर्ज की गई, जहां दीयों से उठी लौ ने पास में रखे सजावटी सामान को अपनी जद में ले लिया। आग तेजी से फैल गई और पास की एक दुकान तक पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी डालकर और बाल्टी चेन बनाकर आग बुझाने की कोशिश की। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया गया।
तीसरी घटना :
तीसरी घटना बरही प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में हुई। जहां एक घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन घर का अधिकांश सामान जल गया।
प्रशासन अलर्ट मोड पर :
फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी घटनाओं में प्रारंभिक जांच में पटाखों, दीयों और बिजली के तारों से निकली चिंगारी को कारण माना जा रहा है। वहीं जिला प्रशासन ने सभी अग्निशमन केंद्रों को अलर्ट पर रखा है और नागरिकों से अपील की है कि वे त्योहारों के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।
उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रशासन की टीमें पूरे जिले में सक्रिय हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे खुले में पटाखे न फोड़ें, ज्वलनशील वस्तुओं को दीयों या मोमबत्तियों के पास न रखें और बिजली के तारों की नियमित जांच करें।
Highlights