रांची. झारखंड की राजनीति में इन दिनों JMM और कांग्रेस के संबंधों में टकराव को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि कांग्रेस से JMM नाराज नहीं है। पार्टी महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि गठबंधन में कभी-कभी मंथन होना सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन इसका सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
कई बार किया है कांग्रेस ने समझौता
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गठबंधन धर्म का पालन किया है और कई बार समझौता कर सरकार को स्थिरता दी है। उन्होंने कहा, “हमारा मकसद है झारखंड की जनता को स्थिर और जवाबदेह सरकार देना। जेएमएम और आरजेडी के साथ मतभेद जरूर हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं।”
भानु प्रताप शाही पर कांग्रेस का तीखा हमला
भानु प्रताप शाही के बयान पर पलटवार करते हुए राकेश सिन्हा ने कहा, “जब वे स्वास्थ्य मंत्री थे, तब क्या-क्या भ्रष्टाचार किए, ये किसी से छिपा नहीं है। आज वे जो बयानबाजी कर रहे हैं, वे केवल मीडिया में बने रहने की कोशिश है।”
आरजेडी मंत्री के बेटे के बिहार चुनाव लड़ने पर बचाव
जब RJD मंत्री के बेटे के बिहार चुनाव लड़ने पर सवाल उठे, तो कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा, “अगर निशिकांत दुबे, जो कि भागलपुर (बिहार) के हैं, झारखंड से चुनाव लड़ सकते हैं, तो फिर RJD नेता का बेटा बिहार से क्यों नहीं लड़ सकता?”
झारखंड सरकार पर असर नहीं
सिन्हा ने साफ किया कि JMM और RJD के बीच कुछ मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इससे झारखंड सरकार की स्थिरता पर कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी सहयोगी दल आपस में बैठकर समाधान निकालते हैं और आगे भी निकालेंगे।
Highlights
















