Monday, October 27, 2025
Loading Live TV...

Latest News

विधानसभा चुनाव के बीच BJP का बड़ा एक्शन, 4 नेताओं को पार्टी से किया बाहर

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पार्टी अनुशासन तोड़ने वाले चार नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी ने इन नेताओं को दल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बीजेपी बिहार प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा ने आधिकारिक पत्र जारी करते हुए कहा कि संबंधित नेताओं ने पार्टी की नीति और अनुशासन के विपरीत जाकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया है। शर्मा ने पत्र में लिखा कि आपका यह कार्य पार्टी...

खरना के दिन सोन नदी में डूबे तीन युवक का शव बरामद, इलाके में मातम

Hussainabad : जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। खरना पूजा के दिन सोन नदी में नहाने गए तीन युवक की डूबने से मौत हो गई। सोमवार सुबह प्रशासन और गोताखोरों की लगातार कोशिशों के बाद तीनों के शव नदी से बरामद कर लिए गए। जानकारी के अनुसार मृतकों में अंकुश पासवान (22) निवासी- शेरघाटी (बिहार), आदर्श चंद्रवंशी (22) निवासी- इटवा, नवीनगर (बिहार) और रजनीश चंद्रवंशी (23) निवासी- पोखराही (बिहार) शामिल हैं। गहरे पानी में चले गए थे तीनों युवक: रविवार को खरना के अवसर पर युवक सोन नदी में स्नान करने पहुंचे थे। इसी दौरान वे नदी के गहरे...

चार राज्यों में SIR की आज होगी घोषणा, थोड़ी देर में चुनाव आयोग करेगा ऐलान

चार राज्यों में SIR की आज होगी घोषणा, थोड़ी देर में चुनाव आयोग करेगा ऐलान पटना : चुनाव आयोग आज से देश भर मे होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की घोषणा करने जा रहा है। इसको लेकर आज थोड़ी देर में आयोग द्वारा ऐलान किया जाएगा। इसका असर आगे होने वाली राज्यों के चुनाव में देखने को मिल सकता है। गौरतलब हो कि अगले साल असम, तामिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और बंगाल में चुनाव होने वाले हैं। बिहार में आयोग द्वारा एसआईआर का कार्य पूरा किया जा चुका है और अंतिम सूची भी प्रकाशित हो चुकी है।28 अक्टबूर से देश भर...

SBI करेगा 3,500 अधिकारियों की नियुक्ति, सेवा विस्तार और डिजिटल सुरक्षा को मिलेगा मजबूती

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

DESK: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने संचालन को मजबूत करने और ग्राहक सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बड़े स्तर पर भर्ती अभियान चलाने की घोषणा की है। बैंक आनेवाले पांच महीनों में लगभग 3,500 अधिकारियों की नियुक्ति करने जा रहा है। इस कदम का उद्देश्य देशभर में शाखाओं, डिजिटल बैंकिंग सिस्टम, साइबर सुरक्षा, और प्रशासनिक संरचना को और अधिक सुदृढ़ बनाना है।

SBI के उप प्रबंध निदेशक (मानव संसाधन) और मुख्य विकास अधिकारी किशोर कुमार पोलुदासु ने बताया कि बैंक की भर्ती प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही है और निगरानी बड़े पैमाने पर की जा रही है, ताकि योग्य और दक्ष उम्मीदवारों को अवसर मिल सके।

अब तक की नियुक्तियां और चल रहे प्रयासः

जून 2025 में 505 प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है। इसी तरह की लगभग 505 नई PO रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया जारी है, जिसमें आवेदन प्राप्त होने के बाद दस्तावेज़ और चयन प्रक्रिया चल रही है।डिजिटल बैंकिंग, डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 1,300 विशेषज्ञ अधिकारियों का चयन पूरा किया जा चुका है। 541 नए PO पदों के लिए विज्ञापन आधिकारिक तौर पर जारी हो चुका है, जिसके लिए देशभर से आवेदन आने शुरू हो गए हैं।

इसके साथ ही बैंक करीब 3,000 सर्किल-आधारित अधिकारियों (CBO) की नियुक्ति पर भी काम कर रहा है। यह नियुक्तियां वर्तमान वित्त वर्ष में पूरी होने की संभावना है। CBO पद आमतौर पर उन अधिकारियों के लिए होता है जिन्हें क्षेत्रीय बैंकिंग संचालन की समझ और स्थानीय स्तर पर कार्य अनुभव हो।

भविष्य की रणनीति:

साल की शुरुआत में SBI के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने कहा था कि बैंक का लक्ष्य इस वर्ष विभिन्न कैडरों में कुल 18,000 नए पदों पर भर्ती करना है। इससे बैंक की शाखाओं में कर्मचारियों की कमी दूर होगी और ग्रामीण से लेकर महानगरों तक सभी क्षेत्रों में सेवा दक्षता में सुधार होगा। यह भर्ती अभियान SBI के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मिशन, ग्राहक समय प्रबंधन, और फ्रॉड रोधी साइबर सुरक्षा प्रबंधन के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

  • प्रोबेशनरी ऑफिसर (नई भर्ती) – 505 प्रक्रिया जारी
  • आईटी व साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ – 1,300 चयन पूरा
  • प्रोबेशनरी ऑफिसर (अतिरिक्त) – 541 विज्ञापन जारी
  • सर्किल आधारित अधिकारी (CBO) – 3,000 वित्त वर्ष में नियुक्ति संभावित

Related Posts

Sarkari Job: इंडियन आर्मी में नौकरी का सुनहरा मौका! इतने पदों...

Sarkari Job: अगर आप इंडियन आर्मी में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। इंडियन आर्मी ने ग्रुप-C...

Sarkari Job: रेलवे में इतने पदों पर निकली बंपर बहाली, 31...

Sarkari Job: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का शॉर्ट...

SSC Delhi Police SI & CAPF Recruitment 2025: 3073 पदों पर...

Desk. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) और CAPF (CRPF, CISF, BSF, ITBP, SSB) के पदों पर बंपर भर्ती के लिए...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel