मधेपुरा : मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र स्थित बराही गांव के निवासी हरी ऋषिदेव के 16 साल के पुत्र अंनु कुमार ने एक स्टील के गिलास में तीन बम को एक साथ जोड़ कर फोड़ना महंगा पड़ गया। बम में आग लग जाने से बम फट गया और उस लड़के के सीने में बम का टुकड़ा लग गया। जिससे लड़का बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। डाक्टर देखते ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणों में भय और अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़े : छठ घाट पर 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट, 6 महिला समेत 11 लोग घायल, घायलों में 2 रेफर
रमण कुमार की रिपोर्ट




































