भारतीय सेना TES 55 भर्ती 2025: 10+2 PCM और JEE (Main) पास उम्मीदवारों के लिए 90 पदों पर मौका। अंतिम तिथि 13 नवंबर 2025। स्टाइपेंड ₹56,100 प्रतिमाह।
Indian Army TES 55 Recruitment 2025 : भारतीय सेना ने 55वीं टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES-55) के तहत अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 90 पदों पर यह भर्ती की जा रही है।
योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) विषयों में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त होने चाहिए और उन्होंने JEE (Main) 2025 परीक्षा में भाग लिया हो।
यह कोर्स जुलाई 2026 में इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA), देहरादून में शुरू होगा।
Key Highlights
भारतीय सेना में Technical Entry Scheme (TES 55) के तहत 90 पदों पर भर्ती
10+2 PCM (Physics, Chemistry, Math) में 60% अंक और JEE (Main) 2025 अनिवार्य
आयु सीमा: 16.5 से 19.5 वर्ष (जन्म 2 जनवरी 2007 से 1 जनवरी 2010 के बीच)
ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड ₹56,100 प्रति माह
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 13 नवंबर 2025
SSB इंटरव्यू: फरवरी–मार्च 2026 तक
Indian Army TES 55 Recruitment 2025: आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 16.5 से 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी 2 जनवरी 2007 से 1 जनवरी 2010 के बीच जन्मे उम्मीदवार पात्र हैं। आयु की गणना 1 जुलाई 2026 के आधार पर की जाएगी।
Indian Army TES 55 Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट देना होगा।
शॉर्टलिस्ट के लिए अंक आधारित कट-ऑफ दिसंबर 2025 के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी।
इंटरव्यू फरवरी से मार्च 2026 के बीच होंगे, जिनकी तिथि उम्मीदवार दिसंबर में ऑनलाइन चुन सकेंगे।
Indian Army TES 55 Recruitment 2025: वेतन और स्टाइपेंड
ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को ₹56,100 प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। कमीशन मिलने के बाद उन्हें पे लेवल-10 से 18 के बीच वेतन प्राप्त होगा।
Indian Army TES 55 Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2025 तय की गई है।
विस्तृत अधिसूचना यहाँ देखें:
Notification for TES-55 Course PDF
Highlights



































