किशनगंज में सीएम ने जनसभा को किया संबोधित, बोले – जनता एनडीए के साथ

किशनगंज में सीएम ने जनसभा को किया संबोधित, जनता एनडीए के साथ

किशनगंज : सीएम नीतीश कुमार ने किशनगंज के ग्वाल बस्ती ठाकुरगंज में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर सीएम के साथ जेडीयू नेता संजय झा और अन्य नेता भी मौजूद थे। किशनगंज की चार विधानसभा सीटो में दो पर बीजेपी, एक सीट पर जेडीयू और एक सीट पर एलजेपीआर प्रत्याशी खड़े हैं।

Goal 7 22Scope News

विपक्ष पर किया तीखा हमला, बोले रोजगार के लिये बनाई ठोस नीति

चुनावी सभा में उपस्थित भीड़ को संबोधित करे हुये सीएम नीतीश ने विपक्ष पर जम कर हमला बोला और फिर सरकार की उपलब्धियों के बहाने विपक्ष पर जम कर हमला बोला। सीएम नीतीश ने 2005 की स्थिति को याद दिलाते हुये कहा कि जब नयी सरकार का गठन हुआ, तो हमलोगों ने युवाओं के लिए सरकारी नौकरी और रोजगार मुहैया कराने को लेकर एक ठोस नीति बनायी। इसके लिए सबसे पहले हमलोगों ने राज्य के अलग-अलग विभागों में खाली पड़े पदों पर बहाली का निर्णय लिया।

युवाओ को नौकरी – रोजगार के लिये सरकार के पास रोडमैप तैयार

वर्ष 2005 से 2020 के बीच राज्य में 8 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी और लाखों लोगों को रोजगार दिया गया। राज्य में और ज्यादा युवाओं को नौकरी और रोजगार देने के लिए हमलोगों ने रोड मैप तैयार किया।

सीएम नीतीश ने दिया नारा — विकास का परचम हम लहरायेंगे

सीएम नीतीश ने कहा कि हम सरकार के विकास के लिये कृत संकल्प है। हम बिहार के विकास का परचम हम लहराएंगे.. सबको साथ लेकर बढ़ेंगे आगे.. तरक्की की राह बनाएंगे…काम किया है, काम करेंगे.. मिलकर विकसित बिहार बनाएंगे…

नीतीश सरकार में बेटियों को मिली आजादी

कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल, बोले एक समय था जब बिहार की बेटियाँ घर की चारदीवारी में सिमटी थीं। न अवसर थे, न प्रोत्साहन की कोई नीति , लेकिन नीतीश कुमार जी ने उस बंद दरवाज़े को तोड़ा, बेटियों को आज़ादी दी, उन्हें हौसला दिया और हर मोड़ पर अवसरों के नए द्वार खोले।

बिहारी कहलाना अपमान की बात नही रही, एनडीए को चुनने की अपील की

किशनगंज में उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुये कहा कि बिहारियों के स्वाभिमान को जगाने का काम किया और कहा कि अब बिहारी कहलाना अपमान की नहीं, सम्मान की बात है। अभी मौका है सच्चे को चुनें, अच्छे को चुनें, एनडीए को चुनें।

जनता को एनडीए पर भरोसा

नीतीश जी पिछले दो दशकों से बिहार और बिहारवासियों के हित में निरंतर कार्य कर रहे हैं। बिहार को भरोसा है कि वे आगे भी उसी निष्ठा, समर्पण और सेवा भावना से काम करते रहेंगे।

ये भी पढ़े :  बाल सुधार गृह से 12 बच्चे फरार, गार्ड पर हमला कर दीवार फांद भागे, 5 गिरफ्तार – 7 अब भी फरार

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img