PM Modi से मुलाकात करने आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम उनके सरकारी आवास पर पहुंची. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि टीम कल (4 नवंबर) ही विश्व विजेता बनकर मुंबई से दिल्ली पहुंची थी. जहां टीम का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. भारतीय महिला टीम ने बीच 2 नवंबर को खेले गए आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 52 रन से मात देकर खिताब को अपने नाम किया था. ये पहली बार है जब भारत की महिला टीम ने इस खिताब को अपने नाम किया है. इस जीत के साथ ही भारत ने अपने इस 52 साल के सूखे को भी खत्म कर दिया है.
PM Modi को टीम देगी खास तोहफा
आज पीएम से मुलाकात के बाद टीम पीएम के साथ डिनर करेगी. जिसके बाद टीम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को खास तोहफा भी देगी. बीसीसीआई (BCCI) के द्वारा जारी किए गए वीडियो को देखते हुए सभी अनुमान लगा रहे हैं कि यह खास तोहफा टीम की जर्सी हो सकती है. जिसमें भारतीय महिला टीम के सभी खिलाड़ियों के ऑटग्रैफ होंगे. अब देखना यह है कि क्या हम सभी का अनुमान सही है.
Highlights

































