Palamu: 14 माह के बच्चे की मौत – जिले के मेदिनीनगर, शहर के जाने माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय पाठक की क्लीनिक पर 14 माह के नवजात शिशु की मौत हो गई। परिजनों ने गलत डोज देने का आरोप लगाया है। बच्चे के पिता अख्तर आलम पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सगालिम परसिया गांव का रहने वाला है।
Palamu: 14 माह के बच्चे की मौत
बच्चे के पिता ने बताया कि मेरे बच्चे को बुधवार सुबह दो उल्टी हुई। उन्होंने बिना देर किए अपने बच्चे को डॉक्टर अजय पाठक के पास लेकर आए। डॉक्टर ने नवजात अरमान को भर्ती करने की सलाह देते हुए भर्ती कर लिया। कंपाउंडर ने इंजेक्शन लगाया। इसके आधे घंटे बाद नवजात की तड़प-तड़पकर मौत हो गई।
Palamu: परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
मौत के तुरन्त बाद परिजन ने क्लीनिक व डॉक्टरों पर गलत इंजेक्शन का डोज देने पर मौत हो जाने का आरोप लगाते हुए शहर थाना में प्राथमिक दर्ज कराई है। इसके बाद शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार मामले की छान बिन में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है कि बच्चे की मौत इंजेक्शन के कारण हुई है या अन्य कारण से है। उधर बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। साथ ही प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
बिनोद सिंह की रिपोर्ट
Highlights



































